हरियाणा ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन कैसे करें ? | Tubewell Connection Haryana Online Apply

Tubewell Connection Haryana 2023:– किसानों को फसल प्राप्त करने के लिए अपनी कृषि को समय पर पानी देना बहुत आवश्यक होता है। जिसके लिए किसानों को आमतौर पर ट्यूबेल की आवश्यकता होती है। लेकिन आज भी लगभग अधिकतर किसानों के खेतों में ट्यूबेल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिस कारण उन्हें अपनी कृषि की सिंचाई करने में बहुत समस्या होती है और वे समयपर सिंचाई करने में असमर्थ हो जाते है।

जिसका सीधा असर उनकी उत्पादन क्षमता पड़ता है। इसके अलावा बहुत से किसान ऐसे है, जिन्होंने ट्यूबेल कनेक्शन के लिए आवेदन तो कर दिया है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा उनका आवेदन रद्द कर दिया गया है या फिर पेंडिंग में कर दिया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए। किसानों की सहायता के लिए हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन योजना को शुरू किया है। जिसके तहत प्रदेश के किसानों को सुविधा पूर्ण तरीक़े से जल्द से जल्द ट्यूबेल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसलिए अगर आप ट्यूबेल कनेक्शन को करवाना चाहते है। तो ये योजना आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।जिसके बारे में हमारे द्वारा नीचे विस्तार से जानकारी साझा की गयी है। इसलिए लेख में अंत तक हमारे साथ बने रहें। तो चलिए शुरू करते है –

हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन योजना | Tubewell Connection Haryana

हरियाणा ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन कैसे करें Tubewell Connection Haryana Online Apply

हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा प्रदेश में सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गयी एक किसान हित योजना है। जिसके अंतर्गत प्रदेश के जिन किसानों ने ट्यूबेल कनेक्शन को करवाने के लिए आवेदन किया है लेकिन किसी कारण उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है या फिर रद्द कर दिया गया है। ऐसे किसानों को आवेदन पत्र में सुधार करके जल्द से जल्द उन्हें 4 स्टार मोटर कनेक्शन प्रदान किया जायेगा।

इसके अलावा जिन किसानों ने 5 स्टार मोनोब्लोक मोटर के लिए आवेदन किया था। उन्हें भी अब इस योजना के तहत 4 स्टार रेटिंग वाली मोटर प्रदान की जायेगी। क्योंकि मोनोब्लोक 5 स्टार रेटिंग वाली मोटर को कंपनी द्वारा बनाना बंद कर दिया गया है। जिस कारण उस प्रकार की मोटर को उपलब्ध करवाना अब संभव नहीं है और हरियाणा ट्यूबेल योजना के तहत कनेक्शन करवाने पर किसानों को अनुदान राशि भी प्रदान की जायेगी।

हरियाणा ट्यूबवेल कनेक्शन योजना उद्देश्य | Haryana Tubewell Connection Plan Objectives

अब तक हरियाणा प्रदेश के 82 हज़ार किसानों द्वारा ट्यूबेल कनेक्शन को करवाने के लिए आवेदन किया हौ। जिसमें से 9039 किसानों द्वारा ट्यूबेल के लिए शुल्क भी भर दिया गया है। जिसमें से इस योजना के अंतर्गत 7421 किसानों को सर्वे करके ट्यूबेल कनेक्शन और 4 स्टार या उससे अधिक रेटिंग वाली मोटर प्रदान की जायेगी। जिसकी कीमत 5 स्टार मोनोब्लोक मोटर से अधिक है। इसके अलावा 1728 किसानों को पहले से ही कनेक्शन और मोटर उपलब्ध करायी जा चुकी है।

हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन योजना संबंधित मुख्य तथ्य

अगर आप हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन योजना के बारे में पढ़ रहे है तो आपको इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंन्दुओं के बारे में भी जानकारियों का होना आवश्यक है। जो कि आपकी बेहतरजानकारी में सहायक होंगे। ये कुछ निम्न प्रकार है –

  • हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन योजना प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और ट्यूबेल कनेक्शन को उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही सरकारी योजना है।
  • जिन किसानों ने पहले से ट्यूबेल कनेक्शन को करवाने के लिए आवेदन किया है। लेकिन अभी ट्यूबेल कनेक्शन नहीं हुआ है।
  • उन्हें जल्द से जल्द ट्यूबेल कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा।इस योजना के तहत किसानों को 5 स्टार, 4 स्टार या उससे अधिक क्षमता वाली मोटर उपलब्ध करायी जायेगी।
  • हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन योजना के शुरू होने से किसानों के जीवन स्तर में सुधार आयेगा।

हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन योजना जरूरी पात्रताएँ | Haryana Tubewell Connection Scheme Eligibility

कोई भी अगर इस योजना के तहत ट्यूबेल कनेक्शन को करवाना चाहता है, तो उसके पास कुछ पात्रताओं का होना आवश्यक है। जो कि निम्न है –

  • आवेदक हरियाणा प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिये।
  • इस योजना का लाभ केवल किसानों को प्रदान किया जायेगा।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक औऱ 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • किसान के पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदक किसान टैक्स के दायरे के अंदर होना चाहिए।

हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन योजना आवश्यक दस्तावेज | Haryana Tubel Connection Plan Required Document

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको प्रूफ के तौर पर कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जो कि निम्न है –

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीन संबधित कागजात
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • जाति प्रमाण

हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन योजना आवेदन कैसे करें? | How To Apply Tubewell Connection Haryana

यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए इच्छुक है, तो आप नज़दीकी CSC केंद्र पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है या फिर अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है। तो इसके लिए आपको अपने बिजली विभाग कार्यालय में जाना होगा और वहां से योजना से जुड़े आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है तथा पत्र मेंपूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयों को एक – एक करके सही प्रकार भर लेना है और आवश्यक दस्तावेजों की फ़ोटो कॉपी को पत्र के साथ संलग्न करके कार्यालय में जमा कर देना है। इस प्रकार आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Haryana Tube well Connection Scheme Related FAQ

हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन योजना क्या है?

हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन प्रदेश में सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्यूबेल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही है।

क्या इस योजना का लाभ केवल हरियाणा प्रदेश के किसान ही प्राप्त कर सकेंगे?

जी हां! इस योजना के तहत केवल हरियाणा प्रदेश के किसान ही लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

हरियाणा ट्यूबेल कनेक्शन योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है, तो बहुत आसानी ऑफलाइन या ऑनलाइन करवा सकते है। जिसके बारे ऊपर बताया गया है।

क्या इस योजना के अंतर्गत 5 स्टार मोनोब्लोक मोटर उपलब्ध करायी जायेगी?

जी नहीं! अब 5 स्टार मोनोब्लोक मोटर कंपनी द्वारा बनाना बंद कर दिया गया है।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए न्यूमतम आयु सीमा क्या रखी गयी है?

इस योजना के तहत आवेदन करने के न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष रखी गयी है।

निष्कर्ष –

आज हमने आपको इस लेख हरियाणा ट्यूबेल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी है। उम्मीद करते है कि इसके बारे में पढ़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा।

Spread the love

Comments (16)

  1. New transfarmer k liye kya krna hogga meri moter pr voltez ni aati Puri jisse meri moter season m hi kyi bar kharab ho jatti

    Reply
  2. I want to transfer my tubwell application from one division to another division in same district. Weather I can do the change of division?

    Reply
  3. Maine May 2022 mai tubewell connection ke liye apply Kiya tha mujhe Kab tak connection mileage. Paani ki wajha se meri kheti nahi ho paati. So please let me know how many days for my connection.

    Reply
  4. Mein2022mein connection lea lea apple khiya tha muja kb tk mile gye connection panni na hona kea karan mein fasal nii kr pa rhiya krpiya bto kb tk mile gye

    Reply
  5. Sir mene 2021 me tuble connection k liye apply kiya tha or ab mera no. Bhi aa gaya rs. 30000/- bhi bhar diya

    Connetion kab tak mil jaayga sir ji

    Reply

Leave a Comment