जम्मू कश्मीर बिजली बिल कैसे देखें? Check Jammu & kashmir Electricity Bill Online

जम्मू कश्मीर बिजली बिल कैसे देखें? जम्मू कश्मीर भारत का एक पहाड़ी राज्य है. जिसे भारत का स्वर्ग कहा है, इसके साथ ही यहां पर स्थायी रूप से निवास करने वाले लोगों की सहायता के लिये सभी उपयोगी संसाधनों की सरकार परिपूर्ण व्यवस्था करने का हर संभव प्रयास किया जाता है, जिससे यहां के लोगों को अपना जीवन यापन करने के लिए ज्यादा संघर्षो का सामना नहीं करना पड़े।

क्योंकि पहाड़ी जीवन आम जीवन की अपेक्षा ज्यादा संघर्ष पूर्ण होता है, इसी क्रम को और भी मजबूत बनाते हुए. जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा शेष बिजली बिल जांच करने तथा जमा करने की प्राक्रिया की ऑनलाइन माध्यम शुरू किया गया है, क्योंकि हम सभी जानते है, कि पहाड़ी क्षेत्र में यातायात के साधनों का अभाव होता है, तथा बिजली बिल जमा करने या उसकी जांच करने के लिए लोगों को बिजली विभाग से जुड़े कार्यालयों में जाना होता है.

जिससे उन्हें बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ता है तथा इसमें उनका समय और पैसे दोनों की बहुत बर्बादी होती है। लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग है, जिन्हें ऑनलाइन बिजली जमा कैसे करें के बारे में जानकारी नहीं है. जिस कारण वे इस प्राक्रिया का उपयोग नहीं करने में असमर्थ है। अगर आप ऐसे लोगों में शामिल है, तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि आज हमारे द्वारा जम्मू कश्मीर बिजली बिल की जांच ऑनलाइन कैसे करें के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गयी है, इसलिए लेख को नीचे तक ध्यान पूर्वक पढ़े –

जम्मू कश्मीर बिजली बिल – Check Jammu Kashmir Electricity Bill

घर बैठे जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें

आज के समय में जम्मू कश्मीर के लगभग हर घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध है, तथा हम आशा करते है, कि आपके घर में भी बिजली कनेक्शन होगा तथा आप उसका उपयोग करते होंगे, अगर हां! तो आपको बता दें। कि जब हम बिजली का उपयोग करते है. तो हमें इसके लिए विभाग को बिजली बिल के रूप में कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है.

लेकिन बहुत सी बार हमें इस बात का ही पता नहीं चल पाता है, कि हम पर कितना बिजली बिल शेष है, और धीरे – धीरे ये शेष राशि इतनी बढ़ जाती है, कि जब हम इसका भुगतान करते है, तो हमें बहुत समस्या होती है. लेकिन आज नीचे बताये गये तरीकों को फॉलो करके आप बहुत आसानी से बिजली शेष बिजली बिल की जांच कर सकते है। तो चलिये शुरू करते है –

जम्मू कश्मीर बिजली बिल की जांच करने के लिए जरूरी दस्तावेज – Required documents Jammu Kashmir Electricity Bill

अगर आप Jammu Kashmir Bijli Bill की जांच ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते है, तो इसके लिये आपको कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी। जो कि निम्न है –

  • जम्मू कश्मीर Electricity Consumer Code
  • एक फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन
  • एक एंड्रोइड डिवाइस
  • गूगल पे, फ़ोन पे या पेटीएम का उपयोग कर भी आप शेष बिजली बिल की जांच कर सकते है, तथा भुगतान कर सकते है. अगर आप उसका उपयोग करना चाहते है, तो एप्लीकेशन में कोई आपके डिवाइस में इनस्टॉल होनी चाहिए।
  • यदि आप बिल का भुगतान करना करना चाहते है, तो आपके आप ऑनलाइन पेमेंट करने कोई साधन जैसे – Debit/ATM Card ,UPI, Internet Binking आदि में से कोई एक उपलब्ध होनी चाहिए।

बिजली बिल चेक करने के लिए Consumer Number कैसे प्राप्त करें?

अगर आप जम्मू कश्मीर बिजली बिल की जांच करना चाहते है, रुओ इसके लिए आपको उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) की आवश्यकता होगी। तथा बहुत से लोग है, जिन्हें इस बात का ही पता नहीं है, कि उनका Consumer Number क्या है.जिस कारण वे आपने शेष बिजली बिल की जांच करने में असमर्थ है, तो आपको बता दें! कि अगर आपके पास पुराना कोई विभाग द्वारा जारी किया गया है, बिजली बिल है, तो ये आपको वहां से प्राप्त हो जायेगा। अगर आपके पास ये भी उपलब्ध नहीं है. तो आप अपने नज़दीकी बिजली विभाग से जुड़े कार्यालय में जाकर इसे बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते है।

घर बैठे जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें? – How to view J&K electricity bill online?

यदि आप Online jammu Kashmir Bijli Bill Check करना चाहते है, तो नीचे दिए गये पॉइंट्स को Step By Step फॉलो कर सकते है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Power Development Deparment Jammu & Kashmir की ऑफिसियल वेबसाइट https://billsahuliyat.jkpdd.net// पर जाना होगा।
  • जिसके बाद वेबसाइट का Home Page आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा। यहां आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे।
  • जहां आपको Consumer Number तथा Installation Number को दर्ज करना होगा।

जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें

  • जिसके बाद Go के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। जहां आपको Current Bijli Bill देखने को मिल जायेगा।

पेटीएम से जम्मू कश्मीर बिजली बिल कैसे चेक करें?

आल चाहे तो Paytm App का उपयोग करके भी शेष J & K Bijli Bill की जांच कर सकते है, अगर आप इसके लिए इच्छुक है. तो नीचे दी गयी जानकारी को फॉलो कर सकते है, जो कि निम्न है –

  • इसके लिये आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल में Paytm App को डाउनलोड करके ओपन कर लेना है।
  • ओपन करने के बाद आपको Recharge & Pay Bills का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें

  • अब यहाँ आपको eletricity के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.

जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें

  • जिसके बाद आपके सामने Next Page खुल जायेगा, जहां आपको Select State के कॉलम में Jammu & Kashmir को चुनना है।
  • और फिर Select Bord वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी का चयन करना है, जो आपके क्षेत्र में बिजली का स्थांतरण करती है। इसके बाद आपको अपनी consumer ID को भर देना है।
  • जिसके बाद प्रोसीड के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद शेष बिजली बिल से जुड़ा विवरण आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा।
  • आप चाहे तो Pay Bill के ऊपर क्लिक करके बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते है।

गूगल पे से जम्मू कश्मीर बिजली कैसे चेक करें?

अगर आपके मोबाइल में Google Pay Application उपलब्ध है, तो इसका उपयोग करके भी शेष बिजली बिल की जांच करते है. जिसके लिए आप नीचे दिए गयी जानकारी को फॉलो कर सकते है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Google Pay App को Open कर लेना है।
  • Open करने के बाद आपको Screen पर Bills का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें

  • जिसके बाद Electricity के ऊपर क्लिक करना है।

जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें

  • क्लिक करने के बाद सभी बिजली कम्पनियों के नाम आ जाएंगे। जो देशभर में बिजकी प्रोवाइड करती है।
  • अब आपको उस कंपनी का चयन करना है, जो आपके क्षेत्र में बिजली प्रोवाइड करती है।

जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें

  • जिसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। जहां आपको Cunsumer Number और अपना नाम दर्ज करना है।
  • तथा Get Started के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें

  • जिसके बाद आपका शेष बिजली बिल से जुड़ा विवरण आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।

जम्मू कश्मीर बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको Jammu Kashmir Bijli Bill को लेकर कोई भी सवाल है या डाउट है , तो आप विभाग द्वारा जारी किये गये नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है –

  • जम्मू कश्मीर बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर (Winter) – 0191 – 2535321
  • जम्मू कश्मीर बिजली बिल हेल्प लाइन नंबर (Summer) – 0194 – 2455028

निष्कर्ष

बिजली बिल समय पर जमा करना बहुत जरूरी होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से jammu & kashmir Online Bijili Bill Kaise Check Kare? के बारे में बताया है। ताकि आप घर बैठे बिजली बिल की जानकारी प्राप्त करके समय पर अपने बिल का भुगतान कर सके।

Spread the love

Comment (1)

Leave a Comment