बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें?

आज हर घर मे लगभग बिजली कनेशन की सुविधा उपलब्ध हैं। क्योंकि बिजली आज हर किसी घर के लिए बेहद जरूरी हो चुकी हैं। बैसे भी आज बिजली के बिना काम करना मुश्किल है। हर घर में बिजली कनेशन होना यह एक आम बात हैं। लेकिन घर मे जो बिजली कनेशन लगा हुआ हैं? वह किसके नाम पर है। यह अक्सर लोग भूल जाते हैं। अगर आप भी भी अपने घर मे लगे बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है त भूल चुके हैं। तो आपको आज आसानी से यह पता लगा सकते हैं।

कि आपके घर में जो बिजली कनेक्शन लगा है वह किसके नाम पर है क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें? इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने जा रहे हैं। जिसे फ़ॉलो करके आप बेहद आसनी से कि आपके घर में किसके नाम पर बिजली कनेक्शन लगा हुआ है।

बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें? | How to know in whose name the electricity connection is

बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें 3

बिजली बिल जमा करने, और कई जगह बिजली कनेक्शन के विवरण की जानकारी देंनी पड़ती हैं। इसलिए घर मे बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है यह पता होना बेहद जरूरी हैं। बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है यह पता करने के लिए आमतौर पर बिजली बिल एकाउंट नंबर की जरूरतों पड़ती हैं। लेकिन अगर आपके पास यह नही है तब भी आसानी से बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है? यह पता कर सकते हैं।

इसके लिए बिजली मीटर से आपको एक नंबर के बारे के जानना होगा। बिजली मीटर जो कि बिजली कनेक्शन लेते हुए बिजली विभाग के द्वारा घर मे लगाया जाता हैं। बिजली मीटर से आप अकाउंट नंबर पता करके आप आसानी से बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है यह पता कर सकेंगे ।

बिजली मीटर नंबर कैसे पता करें? | How to find electricity meter number?

बिजली मीटर नंबर प्राप्त करना बेहद सरल हैं। इसके लिए आपको किसी सरकारी कर्यालय या अन्य किसी विभाग में जाने की जरूरत नही होंगी। चूँकि जब आप अपने घर मे बिजली कनेक्शन कराते है तो इस दौरान घर मे बिजली मीटर लगाया जाता हैं। जिसमें मीटर नंबर लिखा होता हैं। जैसे कि आप नींचे फ़ोटो में देख सकते हैं।

बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें 4

बिल अकाउंट नंबर पता करें? | Know Bill Account Number?

अगर आप ऊपर बताये गए तरीके को फ़ॉलो करके मीटर नंबर पता कर चुके है तो अब आगे आपको बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है? यह पता करने से पहले बिल एकाउंट नंबर पता करना होगा। इसके लिए आपको बिजली हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करना होगा। इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप बिजली मीटर नंबर बताकर अपना बिल अकाउंट नंबर आसानी से पता कर सकेंगे।

बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें?

बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें? यह जानना काफी आसान हैं। इसके लिए कई आसान तरीके उपलब्ध हैं। लेकिन हम आपको Phonepe App के ज़रिए बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है? यह जानने के बारे में बताएंगे। जो कि काफी सरल हैं। चलिय जानते हैं –

  • बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है? यह पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में phonepe App को open करना होगा। अगर आपके फोन में यह एप नही है तो इसे यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Phonepe Open करने के बाद आपको इसके होमपेज पर Electrical का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें।
बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको उस बिजली कंपनी का विवरण चुनना है जिस कंपनी का आपके यहाँ मीटर लगा हुआ हैं। जैसा कि फ़ोटो नीचें दिया गया हैं।
बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें 1
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा म यहां पर आपको दिए गए बॉक्स में आपको वह बिल नंबर दर्ज करना हैं जिसे आपने हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके प्राप्त किया था।
  • बिल नंबर भरने के बाद आपको नींचे दिए गए Confirm बटन पर क्लिक कर देना हैं।
बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें 2
  • जैसे ही आप बिल नंबर डालकर कॉन्फॉर्म पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपके सामने उस व्यक्ति का नाम आ जायेगा। जिसके नाम पर बिजली कनेक्शन हैं।
  • इस तरह से आप बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है? यह पता कर सकेंगे।

FAQ

बिजली हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

अगर आपको बिजली सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो 1912 बिजली हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें?

बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है? इसकी पूरी जानकारी ऊपर दी गयी हैं। जिसे फॉलो करके आप आसनी से बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है? यह पता कर सकते हैं।

क्या बिजली मीटर से बिजली मीटर संख्या प्राप्त कर सकते हैं?

जी हां आप बिजली मीटर से बिजली संख्या आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यह बिजली मीटर में लिखी हुई होती है

निष्कर्ष

आज ज्यादातर चीजों को ऑनलाइन किया जा रहा हैं। ताकि लोगों के किसी तरह की परेशानी न हो। ऐसे ही बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें? इसकी जानकारी आ एप के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी उपड दी गयी हैं। अगर आपको बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है? यह पता करने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आप हमसें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Spread the love

19 thoughts on “बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है कैसे पता करें?”

    • बिजली कनेक्शन किसके नाम है या चेक करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर कनेक्शन नंबर की आवश्यकता होगी जिसके माध्यम से आपको बिजली बिल डाउनलोड कर सकते हैं बिजली बिल में आपको पूरी डिटेल मिल जाएगी कनेक्शन किसके नाम है कब कनेक्शन हुआ है कितना बिजली बिल आया यह सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएंगे ।

      Reply
  1. मेरा बिजली मीटर अकाउंट नंबर नहीं पता है सर जी बता दो सर जी

    Reply
    • यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप आसानी से अपना बिजली बिल निकाल सकते हैं बिजली बिल में आपको आपका अकाउंट नंबर मिल जाएगा ।

      Reply
  2. सर
    मेरे पापा के नेम से बिजली मीटर है जो की दीपावली मैं घर साफ करने के दौरान बचो ने कावरा वाले से बेच दिया कया करू
    अब बंद कैसे करे

    Reply
  3. Sir
    मेरे पापा के नाम से बिजली मीटर है जो जल जाने के कारण बच्चो ने कवाड़ वाले से बेच दिया अब क्या करू
    Pleas reply

    Reply
    • आपको अपने नजदीकी बिजली ऑफिस नहीं जाकर एप्लीकेशन दे देना चाहिए ।

      Reply

अपना सवाल यहाँ पूछें। कमेंट में अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर और अकाउंट नंबर जैसी पर्सनल जानकारी न शेयर करें।