कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले? | नियम शर्ते और जरूरी दस्तावेज

सभी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी अपने ग्रहकों के लिए तरह तरह के बिजली कनेक्शन जैसे- स्थाई बिजली कनेक्शन, अस्थायी बिजली कनेक्शन, Commercial Bijli Connection आदि प्रदान करती है। कमर्शियल बिजली कनेक्शन ज्यादतर बड़े व्यापारियों, दुकानों, उद्योग आदि के लिए लिया जाता है, क्योंकि इन स्थानों पर बिजली की खतप बहुत अधिक होती है।

इस नया व्यवसायिक बिजली कनेक्शन को लगवाने के लिए अन्य बिजली कनेक्शन लगवाने की तुलना में अधिक दस्तावेज और कठिन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है लेकिन अगर आप हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं तो आप आसानी से कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चले जानते है, कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे लें?

कमर्शियल बिजली कनेक्शन क्या है? | What is commercial power connection

कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले

जिन स्थानों पर बिजली के हाई वोल्टेज की आवश्यकता होती है उन स्थानों पर कमर्शियल बिजली कनेक्शन उपयोग में लाया जाता है। यदि आप किसी भी तरह के बड़े होटल, दुकान, विवाह समारोह स्थल, सिनेमा हॉल, कोचिंग सेंटर, शोरूम आदि के मालिक हैं तो आपको यहां बिजली आपूर्ति के लिए कमर्शियल बिजली कनेक्शन लगवाना होगा। नया व्यवसायिक बिजली कनेक्शन ज्यादा बिजली की आवश्यकता वाले स्थानों के लिए सबसे उचित माना जाता है।

यदि आप किसी बड़े स्थान पर Commercial Bijli Connection लेना चाहते हैं तो आपको बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या फिर कार्यालय में जाकर आवेदन करने की आवश्यकता होती है। यदि आप भी ऐसे स्थानों के लिए कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे आपके आर्टिकल्स ओं लास्ट तक पूरा अवश्य पढ़ें इस आर्टिकल में हम आपको Commercial Bijli Connection लेने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण नियम, दस्तावेज आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के लिए महत्वपूर्ण नियम व शर्तें

बिजली विभाग के द्वारा नागरिकों को नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन सभी प्रदान किया जाता है जबकि रहे नीचे बताए जाने वाले नियमों का पालन करते है जैसे-

  • जो व्यक्ति जिस स्थान के लिए नया कमर्शियल बिजली करेक्शन ले रहा है उस व्यक्ति का उस संपत्ति का मालिक होना जरूरी होता है।
  • यदि व्यक्ति चाहे तो किसी दूसरे की संपत्ति पर कमर्शियल बिजली कनेक्शन लगवा सकता है लेकिन इसके लिए उसे व्यक्ति के पास संपत्ति के असल मालिक की सहमति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • यदि आप नया Commercial Bijli Connection ले रहे हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करते समय शुल्क राशि का भुगतान करना होगा।
  • नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन लगवाने के बाद यदि आप सही समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो बिजली विभाग के द्वारा कनेक्शन काट दिया जाएगा।
  • जो भी इच्छुक नागरिक Commercial Bijli Connection लगाते हैं उन्हें स्थाई वर् विद्युत उपभोग शुल्क की राशि को हर महीने जमा करना होगा।

Commercial Bijli Connection लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप अपने होटल रेस्टोरेंट कोचिंग सेंटर विवाह समारोह स्थल तथा अन्य किसी बड़े स्थल के लिए कमर्शियल बिजली कनेक्शन लगवाना चाहते हैं तो आपको कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी सूचीबद्ध रूप में नीचे दी गई है-

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर आई डी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले? |  How to carry out commercial power connection?

Commercial power connection लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीको से आवेदन कर सकते है। इन दोनों तरीके के बारे में नीचे आपको Step By Step पूरी प्रोसिस के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | How to apply online for commercial power connection?

लगभग सभी बिजली प्रदाता कंपनी बिजली उपभोक्ताओं के लिए साथ सेवाएं ऑनलाइन प्रदान कर रही है। आप कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। नया व्यवसायिक बिजली कनेक्शन लेने के लिए नीचे दिए गए निम्न चरणों का पालन करे। जो निम्नवत प्रकार से है-

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने राज्य की बिजली प्रदाता कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की आवश्यकता होगी।
  • जैसे ही आप प्रदाता कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँचेंगे आपको एक Online New Electric Connection का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा।
  • इसके पश्चात आप एक नए पेज ओर विजिट करेंगे जहाँ आपको नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जरूरी जानकारी Fill करने के उपरांत आपको Connection Type मे Commercial Connection को सिलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपको प्रति माह जितने बिजली लोड की आवश्यकता है उससे Fill कर दे। और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को उपलोड करें।
  • सबसे लास्ट में आपको Online Fees का पेमेंट करना होगा तथा Form को Submit करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा होता है आवेदन करने के कुछ समय पश्चात ही आपको नया बिजली कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा।

कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

यदि आपको ऑनलाइन तुम्हारे से बिजली कनेक्शन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है या फिर आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करना नहीं आता है तो आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • कमर्शियल बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन कर्ता को बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क करके बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • बिजली विभाग कार्यालय से मिले इस आवेदन पत्र में आपको सभी जानकारी को अच्छी तरह से करना होगा।
  • इसके अतिरिक्त सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ लगा देना है।
  • तत्पश्चात आपको कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क का शान करना होगा और आवेदन फॉर्म को बिजली विभाग के कार्यालय में जमा कर देना है।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के लगभग 7 दिनों के अंदर बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा।

कमर्शियल बिजली कनेक्शन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

कमर्शियल बिजली कनेक्शन क्या है?

यह एक ऐसा बिजली कनेक्शन है जिसे अधिक बिजली की आवश्यकता वाले स्थानों जैसे दुकान, होटल, सरकारी बैंक या निजी बैंक, सिनेमा हॉल, शोरूम आदि के लिए दिया जाता है। के लिए लगाया जाता है जो अन्य बिजली कनेक्शन से थोड़ा महंगा होता है।

कमर्शियल बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए कितने शुल्क का भुगतान करना होता है?

प्रत्येक राज्य में कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है आप अपने राज्य की बिजली प्रदाता कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कमर्शियल बिजली कनेक्शन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या कमर्शियल बिजली कनेक्शन किसी अन्य व्यक्ति की संपत्ति के लिए ले सकते हैं?

जी हां कमर्शियल बिजली कनेक्शन को आप किसी भी व्यक्ति की संपत्ति पर ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सहमति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

कमर्शियल बिजली कनेक्शन कितने वाट का होता है?

कमर्शियल बिजली कनेक्शन तो आप 20 किलो वाट लोड कर ले सकते हैं क्योंकि बड़े स्थानों पर बिजली की अधिक आवश्यकता होती है जिसकी वजह से कमर्शियल बिजली कनेक्शन काफी फायदेमंद होता है।

निष्कर्ष

अब आप जान गए होंगे कि आप किस प्रकार से घर बैठे बैठे ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे लें? यदि आपको आज के हमारे आर्टिकल में बताई गई जानकारी पसंद आई हो और आप उससे संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न को हम से पूछना चाहते हैं तो अपने सवालों को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके उनसे पूछ सकते है।

Spread the love

Comments (68)

  1. मेरी दुकान में 400 वाट perday लाइट इस्तेमाल होती है क्या मुझे कमर्शियल कंनेशक्शन लेना जरूरी है…या दुकान में कितना लोड होने पर एक कमर्शियल कंनेशक्शन लेना चाहिए….या अगर मेरी दुकान में ज्यादा लाइट use नही होती है तो क्या मैं घरेलू कंनेशक्शन का इस्तेमाल दुकान के लिए कर सकता हु ….???

    Reply
      • Sir me ak chhoti Di welding machine new checkup krna hi sirf 1minit k liye kiya Ghr k bijli coneceksn me check Kar skta hi

        Reply
        • सर मुझे लघु उद्योग के लिए गांव में 5 kV कनैक्शन लेना है। कैसे और कहां से मिलेगा और इसमें कितना खर्च आयेगा

          Reply
    • ज्यादा लाइट की जरूरत नही थी क्या मैं घरेलू कनेक्शन ले सकता हु

      Reply
    • आपको दुकान में कमर्शियल कनेक्शन लेना चाहिए क्योंकि आपके भविष्य में भी काम आएगा दुकान है काम बढ़ भी सकता है लोड बढ़ भी सकता है अभी तो आप कह रहे हैं कम लोड लेकिन भविष्य में ज्यादा लोड हो सकता है आपका काम अच्छा चल सकता है आपका यही कनेक्शन कमर्शियल कनेक्शन आपके हमेशा काम आता रहेगा आपको दोबारा से कनेक्शन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिए मेरी मां ने तो आपको दुकान पर कमर्शियल कनेक्शन नहीं लेना चाहिए

      Reply
  2. Kya हमरे दुकान में एक balb येक पंखा चल रहा हूँ kamrshiyal kaneksan करवाना ज़रूरी है कि नही

    Reply
  3. Sir hamare पास पहले se घरेलू bidut Kneksasn 25sal से थाअब हमारे पास 3sal dukan है दुकान मे येक pnkha aor येक balb चल रहा है हम kmrsayl कनेक्शन काएसे करवाये कितना खर्चा आएगा kaya koi जुर्माना भी पड़ेगा

    Reply
  4. मुझे अपने खेत पर मशरूम उत्पादन इकाई के लिए 5 किलोवाट का कनेक्सन लेना है लाइन लगभग 1 किलोमीटर दूरी से आनी है। प्रति100 मीटर का कितना खर्च आएगा।ट्रांसफार्मर का कितना खर्च होगा ।
    रवि प्रकाश तिवारी , झांसी

    Reply
    • खर्चे की सही जानकारी आपको बिजली विभाग कर्मचारी के द्वारा ही प्राप्त हो पाएगी ।

      Reply
        • कोई भी कमर्शियल एक्टिविटी करने के लिए कमर्शियल कनेक्शन की जरूरत पड़ती है ।

          Reply
  5. Sir mare shop ki rjistri nhi huyi h jo ki 3 sall sa band padi h mara pass full payment agrimant h bss is liya mara metar nhi lgg rha h or mare shop b close h bhut din sa m bhut prasan hu rjistri lookdwon sa bnd h

    Reply
  6. Sir mare shop ki rjistri nhi huyi h or mara pass Full payment agrimant h or corat astam h tbb b muga connection nhi mill rha

    Reply
  7. Sir kya hum ek commercial connection ka use do jagah pr kr sake hai ek jagah road k us paar or ek road ke is paar.
    Dono jagah me ek hi business ho rha ho.

    Reply
  8. Mera Ghar slum area Mai hai. Niche hum rahate hai. Kya muje 2 re manjil pe commercial electrical connection milega kya?

    Reply
    • 8 हाउस पावर का कनेक्शन चक्की का चहिए पता कालीमंदिररोडवहजोई तहसील चन्दोसी जिला सभल उत्तर प्रदेश पिन कोड नम्वर 202410 दुसार नम्बर 244410 फोन नंबर

      Reply
  9. मेरा होटल है मुझे होटल के लिए कनेक्शन चाहिए पर मैन लाइन काफी दूर होने के कारण मुझे कनेक्शन लेने में दिक्कत आ रही हैक्या मुझे पोल के पैसे भी भरने पड़ेंगे

    Reply
  10. Sir agar mere apne hi ghar me ek bohot chhoti kirana shop khuli or uska bill bhi mere ghar ke meter me aata hai or me bharta hu kya fir bhi mujhe jurmana lagega or alag metre karana padhega

    Reply
      • मेरा घर और मेरी दुकान आणि पीछे है मेरी दुकान के लिए मेरे घर की बिजली इस्तमाल कर सकता है क्या मेरे दुकान मे सिर्फ खाली बल्प और एक मिक्सर चलता है

        Reply
  11. Sir
    Main apne ghar pr hi recording studio kholna chahta hu aur kmana chahta hu.aur studio ghr par hi lgana chahta hu
    Bahar nhi.to kya mujhe commercial lena hoga ya nhi.

    Reply
    • इसके लिए आपको एक खंभे का स्टीमेट बनवाना होगा स्टीमेट की जानकारी आपको पावर हाउस के माध्यम से ही मिल पाएगी ।

      Reply
  12. Sir Main done patal ka amchine apne ghar main lagana chahta hun, kya iske liye Commercial meter jaruri hai

    1HP Ka moto laga hai machine main

    Reply
    • सीधी सी बात समझिए नियम के अनुसार कोई भी कमर्शियल कार्य आप घरेलू कनेक्शन में नहीं कर सकते हैं । आप करें या ना करें यह आपकी मर्जी । यदि आप घरेलू कनेक्शन में ज्यादा यूनिट खर्च करेंगे तो भी आप को पेनाल्टी के रूप में नार्मल प्रति यूनिट चार्ज से ज्यादा महंगा चार्ज किया जाएगा ।

      Reply
  13. सर हमने अभी 5 किलो वाट की मशीन ली है उसके लिए हम कोन सा कनेक्शन करबाए

    Reply
  14. Ek hi buliding ke ek shop se dusre shop me connection de sakte hai kya,agar shop owner alag alag Hain but connection ek hi hai?

    Reply
  15. 30 kilo wat commercial bijali connection Lene per क्या-क्या Dena padta hai flower mil ke liye vistar se bataen

    Reply
  16. Mujhe mobile tower k liye commercial connection chaiye,mere tower se 60 meter ki duri per kisi dusrey ka mobile tower khada hai Jis per usne transform rakhvaya hua hai kya mera us transformer per se bijali connection jud sakta hai yah transform dusre vyakti ne hi rakhvaya hai aur vah usmein se connection dene se mana kar raha hai. Kya main usmein se Bina uski ijaajat ke bina line judva sakta hun

    Reply
  17. sir agar workshop ka 20 k.w. connection karuna ho to Hamray ayah 63 kva ka transformer Rakha hue hue Isco upgrade Kar connection Hoga yaw new transformer Rakha jay Gaa

    Reply
  18. मुझे दुकानों और घर का कनेक्शन करना है तो ये कैसे और कितने kw का होगा

    Reply
  19. सर मेरी दुकान अस्थाई है क्या मुझे कनेक्शन मिल सकता है सिर्फ एक बल्ब और एक fan चलाने के लिए

    Reply
  20. Invertor walding machine chalana hai mere dukan ka connection ruler area Nds2d 1 Phase hai kya is connection par chala sakta hai

    Reply
  21. कृपया शर मैं उत्तर प्रदेश से हु मै सिमेन्ट ईंट बनाने की तैयारी कर रहा हूं जमिन भी लिज पर लें लिया है अपना जीला उद्योग से रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है मगर बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहा है बिभाग द्वारा कहा जाता है कि आप पोल और trasfarmar का पैसा जमा करने पर ही कनेक्शन पर बिचार कीया जायेगा

    Reply
  22. कृपया शर मैं उत्तर प्रदेश से हु मै सिमेन्ट ईंट बनाने वाली मशीन लगा रहा हूं जमिन भी लिज पर लें लिया हु जिला उद्योग केंद्र से रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है मगर बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहा है

    Reply
  23. Mere Stationary & Photostate shop hai par mere shop par commercial meter nai lga hai ghar wala laga hai kya commercial meter lagvana jaruri hai kya hai to kitna charge hai commercial meter ka btaye jaroor

    Reply

Leave a Comment