बिजली कनेक्शन काटने के नियम 2023

आधुनिक जीवन में बिजली (Electricity) इतनी महत्वपूर्ण हो चुकी है कि इसके बिना अधिकतर कार्य को पूरा करना लगभग असंभव है। आज बहुत सारी बिजली आपूर्ति या लाइसेंसधारी कंपनियां (Power supply or licensee companies) है जो उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करती है और कोई भी बिजली वितरण करने वाली कंपनी अपने ग्राहकों की बिजली कनेक्शन को डिस्कनेक्ट (Disconnect) नहीं करना चाहते है

लेकिन विभिन्न कारणों की वजह से बिजली आपूर्ति कंपनियों (Power supply companies) को बिजली कनेक्शन काटने पड़ते हैं। लेकिन कोई भी विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) को ऐसे ही नहीं काट सकती है। कोई भी बिजली प्रदाता कंपनी अपने उपभोक्ता का कनेक्शन तभी कर सकती है जब कानून के अनुसार कोई एक वैध कारण (Valid reasons) होता है।

बिजली कनेक्शन काटने के नियम 2023

बिजली कनेक्शन काटने के नियम 2022

आपकी जानकारी के लिए बता दें की बिजली कनेक्शन काटने के नियम 2023 प्रत्येक बिजली आपूर्ति कंपनी और उपभोक्ता के लिए बनाए गए हैं लेकिन हमारे बीच कई ऐसे लोग हैं जो Bijli Connection Katne ke Niyam के बारे में नहीं जानते यही कारण है कि इस पोस्ट में हम आपके लिए बिजली कनेक्शन काटने के नियम क्या है? (What is the rule for cutting Electricity connections?) के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप अंत तक इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

बिजली कनेक्शन काटने के नियम क्या है? (What is the rule for cutting Electricity connections?)

जैसा कि आप सभी जानते है कि जब कोई बिजली उपभोक्ता समय पर बिजली आपूर्ति कंपनियों (Power supply companies) की सभी शर्तो को समय से पूरा नही करता है तो बिजली सप्लाई करने वाली कपनी के द्वारा उपभोक्ताओं (Consumers) का बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है लेकिन बिजली कनेक्शन तभी काटा जाता है जब कानूनी तौर पर बिजली कनेक्शन (Power connection) कट करने का कोई सुनिश्चित कारण हो। बिजली कनेक्शन काटने के कुछ नियम भी है जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बातये गए है-

  • अगर कोई बिजली उपभोक्ता अपना बिजली कनेक्शन काटने के लिए आवेदन करता है तो Electricity Connection काटा जाता है।
  • किसी सरकारी व्यक्ति के द्वारा बिजली कनेक्शन कट करने के लिए Directed किया जाता है तो बिजली कनेक्शन कट किया जा सकता है।
  • अगर बिजली आपूर्ति कंपनी तथा बिजली उपभोक्ता के बीच Agreement हुआ हो जिसमें यह सुनिश्चित हो कि लाइसेंसधारी को बिजली कनेक्शन Disconnect करने के लिए अधिकार है।
  • अगर Electricity consumer के द्वारा संहिता के प्रावधान उल्लंघन किया जाता है तो लाइसेंसधारी को बिजली कनेक्शन कट करने का Rights होता है।
  • जब बिजली प्रदाता कंपनी कोई है अनुभव हो जाता है कि Electricity connection से किसी व्यक्ति को सुरक्षा संपत्ति या फिर किसी प्रकार की Damage हो सकती है यह होने की संभावना है तो बिजली कनेक्शन हटा दिया जाता है.
  • अगर बिजली उपभोक्ता के द्वारा निर्धारित Rules का अनुपालन नही किया जाता है तो इस स्थिति में बिजली आपूर्ति कनेक्शन को cut दिया जाता है।
  • बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल का समय पर Payment न करने की स्थिति में भी बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है।
  • घर मे लगे विद्युत संयंत्र के साथ अगर उपभोक्ता किसी तरह की Tampering करते पाया जाता है तो लाइसेंसधारी Electricity connection काटने का अधिकार रखती है।

बिजली कनेक्शन काटने से पहले जारी की जाती है सूचना

कोई भी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी अपने उपभोक्ता (Consumer) का बिजली कनेक्शन ऐसे ही नही काट सकता है बल्कि बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट (Disconnect) करने से पूर्व लाइसेंसधारी निम्नलिखित सूचना जारी करती है जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताई जा रही है-

  • सबसे पहले Electricity provider company के द्वारा उपभोक्ता के लिए नोटिस जारी करना होता है, जिसमे बिजली कनेक्शन काटने के Causes and possible actions का उल्लेख होता है।
  • इस नोटिस में बिजली Consumers से संपर्क करने का अनुरोध करने वाला एक Section शामिल होना जरूरी होता है।
  • लाइसेंसधारी यह नोटिस Registered post, posting certificate, Courier या अन्य समान साधन द्वारा बिजली उपभोक्ता तक भेजा होता है।
  • अगर बिजली ग्रहक अपने घर पर मौजूद नही है तो यह Notice उपभोक्ता के पास रहने वाले व्यक्ति को भी सौंपा जा सकता है।
  • अगर बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी चाहे तो अपने परिसर के Specific parts पर भी बिजली कनेक्शन काटने का Notice लगा सकता है।
  • Campus के विशिष्ट भाग में लागए गए नोटिस में उपभोक्ता के द्वारा Due date तक बिल के Payment में चूक हुई है, यह निर्दिष्ट किया हुआ होना चाहिए।

बिजली कनेक्शन पुनः कैसे लगवाए?

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि बिजली कनेक्शन (Power connection) कट होने के बाद क्या दोबारा बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए आवेदन करना पड़ता है? तो हम आपके लिए बता दे कि अगर बिजली प्रदाता कंपनी (Electricity provider company) के द्वारा किसी कारण बस आपके बिजली कनेक्शन को कट कर दिया गया था, लेकिन अब आपके द्वारा सभी नियमों एवं शर्तों (Terms & Conditions) को पूरा करने के बाद बिजली कनेक्शन लगवाना है तो हम आपको बता देंगे।।

जिस व्यक्ति का बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट (Disconnect) किया गया हो वह आसानी से दोबारा बिजली कनेक्शन पाने का हकदार होता है। हालांकि समय पर बिजली बिल भुगतान (Electricity bill payment) ना करने की वजह से बिजली सप्लाई कट कर दी जाती है लेकिन बिजली बिल कम भुगतान (Payment) करने अच्छा जमा करने के पश्चात बिजली कनेक्शन फिर से जोड़ दिया जाता है।

KERC विनियम के अनुसार शहर अथवा कस्बा में निवास करने वाले बिजली बिल भुगतान करने के तुरंत बाद बिजली कनेक्शन  (Electricity Connection) लगवा सकते हैं वही ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिजली बिल भुगतान करने के 24 घंटों के अंदर अपना कनेक्शन पुनः प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए बिजली कनेक्शन कट होने के बाद दोबारा बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए आपको अप्लाई (Apply) करने की आवश्यकता नहीं होगी बस आपको अपना बिजली बिल भुगतान करना है और फिर आपका बिजली कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया जाएगा।

FAQs

सही समय पर बिजली बिल का भुगतान न करने पर क्या होगा?

 यदि आप अपने घर के बिजली बिल का भुगतान सही समय पर नहीं करते हैं तो एक समय के पश्चात आपका बिजली कनेक्शन कट कर दिया जाएगा.

बिजली कनेक्शन क्यों काटा जाता है?

आमतौर पर लोगों के द्वारा बिजली बिल का भुगतान ना करने की वजह से बिजली आपूर्ति कनेक्शन को कट कर दिया जाता है लेकिन यदि कोई व्यक्ति घर में लगे विद्युत संयंत्र के साथ छेड़छाड़ करता है तो इस स्थिति में भी बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है।

घरेलू बिजली कनेक्शन कितने वाट का होता है?

घरों में इस्तेमाल की जाने वाली बिजली के लिए लगवाए गए कनेक्शन को घरेलू बिजली कनेक्शन कहा जाता है जिसे आवश्यकता अनुसार 1 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक की क्षमता से ले सकते हैं।

क्या बिजली बिल भुगतान करने के तुरंत बाद बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जाता है?

जी हां, अगर आप सही समय पर बिजली बिल का भुगतान कर देते हैं तो लाइसेंस धारी कंपनी के द्वारा 24 घंटे के अंदर आपका कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।

निष्कर्ष

 इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बिजली कनेक्शन कट करने के नियम 2023 (Rules for cutting Electricity connections 2023) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर दी है अब आप जान चुके होंगे कि बिजली प्रदाता कंपनी के द्वारा बिजली कनेक्शन क्यों काट दिया जाता है अगर आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी समझ आई हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आपको हमारा यह लेख कैसा लगा और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

Spread the love

27 thoughts on “बिजली कनेक्शन काटने के नियम 2023”

  1. कोई नियम है क्या एक कनेक्शन हे जो पिता के नाम हे ओर वो मर गया था दो वारिश दार हे पुत्र और पुत्री ,पुत्र कनेक्शन कटवाना चाहता है पुत्री कनेक्शन नहीं कटवाना चाहती है b1 खसरा में दोनों के नाम सम्मिलित रूप से है

    Reply
  2. मैंने अपना मकान 2019 मेँ बनाया था EDMC के अवैध निर्माण की सूची मेँ होने के कारण मेरे मकान में कुछ घरेलू बिजली मीटर कम्पलीशन कम औक्यूपैन्सी सर्टिफिकेट से लगे अब मुझे एक घरेलू बिजली मीटर और लेना है जिसमें कम्पलीशन कम औक्यूपैन्सी सर्टिफिकेट माँगा गया है लेकिन पिछले बने सर्टिफिकेट को अमान्य कर दिया गया है। जबकि मकान में कोई नया निर्माण भी नहीं कराया गया है और कम्पलीशन कम औक्यूपैन्सी सर्टिफिकेट मकान पूरा होने के बाद एक बार ही बनता है ।
    कृपया मुझे सलाह देँ कि मुझे क्या करना चाहिए ।

    Reply
  3. मेरे द्वारा 1 महीने का बिजली का बिल नहीं भरा गया है मेरे घर की लाइट सुबह से शाम तक नहीं आती है और मेरे द्वारा कंप्लेन किए जाने पर शाम तक विद्युत व्यवस्था चालू कर दी जाती है परंतु मेरे द्वारा जो फीडबैक दिया जाता है वह poor दिया जाता है तो मुझसे कहा जाता है कि हम यहां से आपके लाइट का कनेक्शन काट देंगे l क्या बिजली कंपनियों द्वारा 1 महीने का बिल पेंडिंग रहने पर ही बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है बिना किसी सूचना के कृपया गाइड करें Aur Is Tarah ki dhamki agar Di Jaati Hai to uski Shikayat kahan ki Ja sakti hai kripya guide Karen

    Reply
  4. मेरे घरेलू कनेक्शन का बिल दो महीने का 6000₹ का भुगतान ना होने पर कनेक्शन काट दिया गया है क्या यह लीगल है बताने की कृपा करे।

    Reply
    • New niyam ke anusar ydi aap ek mahine ka bill diye gaye time pr pay nhi karte hai to aapka connection kat diya jayega isme aap kuch nhi kar skte. Gramin area me thodi jyada chhut hai.

      Reply
  5. Sir mera bijli ka mitar kt gaya h aur mitar ghar ke andar laga hua tha jis Kan us miter ki raeding na jaane ke karn mera bijli ka mitar kt gaya h ab mujhe dobaara mitar lagwana h

    Reply
    • नए नियमों के अनुसार यदि आपने 1 महीने का बिल नहीं जमा किया तो आपका कनेक्शन अगले महीने की 20 तारीख को काट दिया जा सकता है ।

      Reply
  6. सर जिस दिन मेरा बिल हुआ उसी दिन मेरा कनेक्शन बिना मेरी जानकारी के काट दिया गया लेकिन फिर कुछ दिनों का समय लेने पर कनेक्शन जोर दिया गया बाद फिर 7 दिनों के बाद मुझ पर चोरी का केस धारा 135 के तहत किया गया अब मुझे क्या करना चाहिए जबकि मुझे इसकी कोई लिखित जानकारी न काटने के पहले और न ही काटने के बाद दी गयी। अब हमें क्या करना चाहिए कृपया जरुर बताये

    Reply
  7. Mere ghar par do hisse hai aur alag alag hise me alg alg nam se bil aata hai ek alg hisse me un logo ne bil nhi ja ma karaya to unka canshan cut gaya aur bijli waale hum par dawb bna rhe hai agr unhone bil jama nhi karayahai to aap ka caneshan kaat denge

    Reply
    • यदि दोनों कनेक्शन अलग-अलग नाम से हैं तो आप का कनेक्शन नहीं काटा जा सकता है । आप अपना बिल समय पर भरते रहे ।

      Reply
    • नए शहरी स्मार्ट मीटर में दो महीने की बकाया राशि पर भी कनेक्शन काट देते हैं । गांव में कोई फिक्स नहीं है कब आपका कनेक्शन काट दिया जाए

      Reply
  8. Sir mai Aapna Ghar ka miter se Aapna dusre Ghar mein conection liya to kya bijli chori me thahrahya ja sakte kya

    Reply
  9. मेरे कॉमर्शियल मीटर से कोई चोरी से ट्यूबवेल चलाए जाने पर पकडना और जेई के कहने पर लाईट करना। कट के वाद उपभोक्ता क्या करे कनेक्शन केसे जुडवाए

    Reply
  10. मैं देहरादून मे रहता हूं मेरे घर का बिजली कनेक्शन 2 दिन पहले 22।04।23 को काट दिया गया, बिल जमा है लाइन मैन से पूछने से उसने कहा की आपके कनेक्शन से करेंट वापिस आ रहा है इसलिए कटा गया क्या ये उचित है।

    Reply
  11. Mere ghr ke beecho beech ek poll se dusre poll me main wire connection gyaa hai Aur ab mujhe apna ghr bnawana hai toh Yee wire mujhe bhaut dikkat de rhaa hai…. Toh poll hatwane me Kitnaa waqt lgegaaa

    Reply
  12. 2013 से ही कनेक्शन चल रहा है अब किन्ही परिस्थितियों मे नियम विरुद्ध बोलकर पुराना मीटर हटाने का नोटिस दे रहे है तथा नया बिल्डिंग कि ऊँचाई नियम के विरुद्ध कह कर नया कनेक्शन भी नही दे रहे है ,क्या उपभोक्ता के पास ये अधिकार नही की 2013 का पुराना मीटर चलता रहे ,पुराने को हटाने पर तुले है नया दे नही रहे है ,उचित सलाह दे ।

    Reply
  13. Sar hmra Bjli Cnocton Vut H Or Cour M Cash Chal Tha H Tab T Hum Bjli K Bina Ksa tha Skta H
    Court M Half Amount Jma B Kr Chuka K Fir B Mitter Nhi leg Rha H Kya KrA

    Reply
  14. मैंने मकान निर्माण के लिए आनलाइन कनेक्शन प्रार्थना पत्र दिया था पैसा नहीं जमा हो पाया उसी दौरान एफ आई आर दर्ज हो गया। उसके बाद में मैंने अस्थायी कनेक्शन का पैसाजमा कर दिया तो विभाग मीटर लगा दिया गयाअब मेरे मकान का निर्माण पूर्ण हो चुका है तो मैंने उसी कनेक्शन को स्थायी कनेक्शन में परिवर्तित करने का प्रार्थना पत्र दिया लेकिन जेई द्वारा यह कहते हुए कनेक्शन देने से मना कर दिया गया कि पहले एफ आई आर का पैसा जमा कर एन ओ सी लाओ उसके बाद स्थाई कनेक्शन दुंगा क्या ऐसा कोई नियम है कि जब तक एफ आई आर का पैसा नहीं जमा होगा तब तक कनेक्शन को स्थायी नहीं करेंगे अगर कनेक्शन को स्थायी नहीं करते हैं तो मैं क्या करूं

    Reply

अपना सवाल यहाँ पूछें। कमेंट में अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर और अकाउंट नंबर जैसी पर्सनल जानकारी न शेयर करें।