भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर कौन से है? (TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA)

आज के इस दौर में हर व्यक्ति एडवांस हो चुका है। और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना जानता है। आज हम आपको भारत में 10 सबसे बेस्ट पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बताने जा रहे हैं। पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक आवश्यक उपकरणों में से एक है। ब्लूटूथ डिवाइस को आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जा सकते हैं। ]

किसी भी फाइल को कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टेबलेट और टेलीविजन या किसी अन्य डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। वायरलेस तकनीक आजकल हर उपकरण में आपको देखने को मिलती है। वायरलेस तकनीकी के प्रचलित होने के कारण ब्लूटूथ स्पीकर सामने आए हैं। जिन्हें ब्लूएटूथ की सहायता से कनेक्ट किया जाता है।

भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर (TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA)

लैपटॉप, कंप्यूटर और  टेबलेट जैसे उपकरणों के बाद पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर ही लोकप्रियता में है। जिन व्यक्तियों को संगीत सुनना बेहद पसंद है। उनके लिए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर बेहद अच्छा विकल्प हैं। यह आज के दौर में आवयश्क उपकरणों में से एक है। बाजारों में कई प्रकार के ब्लूटूथ स्पीकर उपलब्ध है। जिनके अंदर विभिन्न प्रकार की विशेषताएं पाई जाती हैं।

भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर कौन से है TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA

जैसे:- उच्च गुणवत्ता,शीर्ष पायदान ध्वनि, मजबूत ब्लूटूथ सिग्नल और पावरफुल बैटरी आदि। यही कारण है कि आज हम आपको 10 best portable Bluetooth speakers के बारे में बताने जा रहे हैं।इन दिनों हर कोई अपना पसंदीदा संगीत सुनना चाहता है। यह पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। साथ ही आपके घर की छोटी पार्टी को पूरा करने के लिए पर्याप्त होता है।

इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को चार्ज करना पड़ता है। इसके बाद आप घंटों तक अपने पसंदीदा गानों का किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट करके आनंद ले सकते हैं। आज के दौर में विभिन्न प्रकार के रेटेड ब्लूटूथ स्पीकर भी उपलब्ध हैं। जैसे एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट जो आपको वॉइस असिस्टेंट मोड की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। यह वॉइस असिस्टेंट मोड वाली सुविधा ग्राहक को बेहद आराम प्रदान करती है। आजकल हर व्यक्ति वायरलेस स्पीकर खरीदना ज्यादा पसंद करता है यही कारण है कि हमने आज 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA की लिस्ट नीचे दी है। यदि आप ऐसा ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा दी गई लिस्ट को अवश्य पढ़ें।

1.Boat Stone 200 Portable Bluetooth Speaker

भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA

Boat कंपनी के द्वारा हाल ही में stone 200 portable Bluetooth speakers लांच किया गया है। यह बेहद सस्ते दामों पर आपको प्राप्त कराई जाती है। जो व्यक्ति पार्टी करने के शौकीन होते हैं। उन लोगों के लिए यह पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर एक अच्छा विकल्प साबित होता है। प्लास्टिक के द्वारा इसके बाहरी शरीर को बनाया गया है। और रबड़ की परत से इसे सुरक्षित रखा जाता है। इसमें उपस्थित ब्लूएटूथ ऑक इन की सुविधा के द्वारा आप इसे किसी भी टेबलेट, लैपटॉप, स्मार्टफोन तथा अन्य ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट करने में सक्षम होते हैं। पुराने ब्लूटूथ स्पीकर में यह कनेक्टिविटी सुविधा आपको देखने को नहीं मिलती है। परंतु आजकल के पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स को आप किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

Boat के इस शानदार ब्लूटूथ स्पीकर को हमने आज अपने 10 best  portable Bluetooth speakers in India की लिस्ट में इसलिए रखा है। क्योंकि यह वाटरप्रूफ प्रवत्ति का है। पूल पार्टी के लिए यह आदर्श है। स्विच ऑन करते आप इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर का आनंद उठा सकते हैं। बोट स्टोन 200 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर वाटर प्रूफ है। और आपके अनुसार अनुकूलित है। इसकी बाहरी संरचना बेहद मजबूत सामग्री से तैयार की गई है। यही कारण है कि इसके नीचे गिरने पर भी इसे कोई नुकसान नहीं होता है। यह 1500 एमएएच बैटरी के साथ उपलब्ध कराया जाता है। इसे पूर्ण रूप से चार्ज करने के लिए 1 घंटे का समय लगता है। इसके बाद आप इसका आनंद लंबे समय तक ले सकते हैं।

निर्माताओं द्वारा इसे इनबिल्ट माइक के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें प्ले एंड पॉज बटन की सुविधा भी आती है। स्पीकर की क्रिस्टल स्पष्ट ध्वनि आपको आश्चर्य चकित कर देती है। उच्च गुणवत्ता के बास के साथ ध्वनि आपके घर में चारों ओर फैल जाती है। बोट के इस ब्लूटूथ स्पीकर का बैटरी बैकअप लगभग 10 घंटे का होता है। एक बार चार्ज करने के बाद आप इसका इस्तेमाल 10 घंटे तक कर सकते हैं। इसमें शॉक प्रूफ सुविधा भी उपलब्ध है। जो स्पीकर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाती है। आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को किसी भी उपकरण के साथ जोड़ सकते हैं। जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी उपलब्ध होती है।

2. Bose Sound link Micro Portable Bluetooth Speaker

भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA 1

भारत में उपलब्ध सभी अच्छे ब्लूटूथ स्पीकर में से एक बोस का ब्लूटूथ स्पीकर है। ज्यादातर लोग पार्टियों में और शॉवर लेते समय तेज संगीत को सुनना पसंद करते हैं। यह अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ उपलब्ध कराया जाने वाला पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। यह कॉम्पैक्ट डिजाइन का होता है। इस उपकरण के साथ उपलब्ध कराए जाने वाला पट्टा बाइक हैंडल, बैग, डंडे और आपके हाथ जैसे:- अन्य चीजों पर इस ब्लूएटूथ स्पीकर को सेट करने में मदद करता है। इस उपकरण उपस्थित वाटरप्रूफ फीचर IPX-7 रबड़ की वजह से होता है। जिसे पूरे स्पीकर में कवर किया जाता है।

Bose Soundlink Micro Portable Bluetooth Speaker को हमने आज 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKER IN INDIA की लिस्ट में इसलिए रखा है। क्योंकि यह वाटर प्रूफ है। आप इस स्पीकर को 1 लीटर पानी में 30 मिनट तक डूबा कर रख सकते हैं। इसलिए अब आपको अपने इस नन्हे-मुन्ने स्पीकर पर पानी के छींटे आने का कोई भी डर नहीं होगा। आप इसे शावर के समय में अपने बाथरूम में रख सकते हैं। और अपने पसंदीदा संगीत का आनंद उठा सकते हैं। यह एक लेटेस्ट स्पीकर है। जिसने क्विक चार्जिंग फीचर है। परंतु इस क्विक चार्जिंग फीचर के लिए यूएसबी पोर्ट की आवश्यकता होती है। जो आपको लेटेस्ट स्पीकर में उपलब्ध होता है।

इस लेटेस्ट पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में प्लस और माइनस बटन दिखाई देते हैं। जो वॉल्यूम नियंत्रण के लिए होते हैं। साथ-साथ सेंटर में एक छोटा बटन होता है। जिसे आप वॉइस कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साइड में एक एलईडी लाइट उपस्थित होती है। जो आपको स्पीकर की बैटरी लाइफ के लिए अलर्ट करती है। यदि आप तेज ध्वनि सुनने के शौकीन है। तो यह स्पीकर आपका बेहद साथ देगा। ब्लूटूथ स्पीकर में माइक्रोफोन उपस्थित होता है। जो आपको संगीत के दौरान कॉल अटेंड करने में मदद करता है। यह ब्लूटूथ स्पीकर 4 घंटे में पूर्णता चार्ज होता है। पर आपको 6 घंटे का प्लेबैक देता है। इस डिवाइस को आप किसी अन्य उपकरण से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं।

3. Sony SRS – XB30/LC – IN5 Bluetooth Speaker

भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA 2

सोनी एक सर्वश्रेष्ठ कंपनी है। जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए देश भर में प्रसिद्ध है। SRS-XB30/LC – IN5 Bluetooth Speaker सोनी द्वारा बनाए गए सभी ब्लूटूथ स्पीकर में सर्वश्रेष्ठ है। यह नवीनतम डिजाइन के साथ बनाया गया है। जो उपयोगकर्ताओं को बेहद आकर्षित करता है। आप काफी दूरी की रेंज से गूगल सहायता के लिए फोन की अच्छी कनेक्टिविटी को प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ पानी वाली जगह पर भी इस स्पीकर के साथ तेज आवाज का संगीत सुनने का आनंद उठा सकते हैं। क्योंकि ब्लूटूथ स्पीकर की खास बात यह है कि यह स्प्लैश प्रूफ और वाटरप्रूफ दोनों होता है। जिस कारण आपके स्पीकर पर पानी पड़ने पर भी कोई नुकसान नहीं होता है।

सोनी के ब्लूटूथ स्पीकर को हमने आज अपने 10 बेस्ट स्पीकर इन इंडिया की लिस्ट में इसलिए रखा है। क्योंकि इसमें एक माइक्रोफोन उपस्थित होता है। जिसका उपयोग करके आप संगीत सुनते दौरान कॉल को उठा सकते हैं। यह बाय ब्लूटूथ स्पीकर किसी अन्य डिवाइस के साथ ब्लूटूथ तथा एनएससी दोनों का उपयोग करके जुड़ता है। पार्टियों में इस्तेमाल किया जाने वाला यह ब्लूएटूथ स्पीकर पार्टियों के लिए आदर्श साबित होता है। यह एक पावरफुल बैटरी के साथ उपलब्ध कराया जाता है। इसकी बैटरी 24 घंटे तक चलती है। 8800 mAh बैटरी वाला यह ब्लूटूथ स्पीकर बाहरी समारोह के लिए भी एक अच्छा विकल्प है।

यदि आप उच्च संगीत चाहते हैं। तो सोनी के ब्लूटूथ स्पीकर से 10 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही साथ आप एक अच्छी गुणवत्ता की म्यूजिक मैश के लिए दो IOS डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकते हैं। यदि इस स्पीकर के मुख्य आकर्षण की बात करें। तो इसकी पोर्टेबिलिटी उपयोगकर्ताओं को अधिक आकर्षित करती है। यह आकार में कॉम्पैक्ट होता है। और आप इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जा सकते हैं। यह 200 वाट क्षमता वाला शक्तिशाली स्पीकर है। इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में सोनी डिजिटल सिगनल प्रोसेसर उपस्थित होता है। जिसके साथ आप गहरे और छिद्र पूर्ण बास का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. Portronics Dynamo POR 394 Portable Stereo Speaker

भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA 3

संगीत सुनना किसे पसंद नहीं है। इंसान जब भी किसी परेशानी में होता है। तो संगीत को सुनना पसंद करता है। जब आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक अकेले यात्रा करते हैं। तब भी इंसान को संगीत सुनने का मन करता है। यही कारण है कि आजकल ब्लूटूथ स्पीकर की मांग बढ़ती जा रही है। Portronic Dynamo POR 394 Portable Stereo Speaker एक विशेष विकल्प है। जो उपयोगकर्ता के लिए बाजार में उपलब्ध है। और उनकी परेशानियों को दूर करता है। आप इसकी सहायता से अपने मनपसंद प्ले लिस्ट को सुन सकते हैं।यह आपको उच्च गुणवत्ता की ध्वनि प्रदान करता है।

Proteomics पोर्टेबल स्टीरियो स्पीकर बाजार में उपलब्ध विकल्प में से एक है। पोर्ट्रॉनिक्स की प्योर साउंड को जापानी ड्राइवरों के साथ स्थापित की जाती है। जो आपको एक सबसे उच्च ध्वनि की गुणवत्ता प्रदान करता है। स्टीरियो स्पीकर अपनी विशेषताओं के कारण एक बेहतर विकल्प है। यह लाइट वेटेड होता है। यदि आप अपने दोस्तों के साथ बाहर पिकनिक या कैंपिंग करने की योजना बना रहे हैं तो इस ब्लूटूथ स्पीकर को अपने साथ आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं और अपनी पार्टी को enjoyable बना सकते है। स्पीकर के साथ आपको कई कनेक्टिविटी विकल्प मिलते हैं। जो इसे बहुमुखी विशेषताओं बाला विकल्प बनाते है।

पोर्ट्रॉनिक्स स्टीरियो स्पीकर को आप बिना ब्लूटूथ कनेक्शन के भी कनेक्ट कर सकते हैं। यानी यदि आपके किसी डिवाइस में ब्लूटूथ कनेक्शन उपस्थित नहीं होता है। तो आप इस स्पीकर को अन्य विकल्प जैसे;- यूएसबी ड्राइवर, ऑक्स इन और मेमोरी कार्ड स्लॉट के साथ कनेक्ट कर सकते है। इसमें एक इनबिल्ट माइक्रोफोन उपस्थित होता है। साथ ही इसमें निर्मित एंटीना उपस्थित होता है। यदि आप अपनी प्लेलिस्ट को कई बार सुन चुके हैं तो आप इसमें एक अनमोल का इस्तेमाल करके नए संगीत का आनंद उठा सकते हैं। यह ब्लूटूथ डिवाइस तीन कलर ब्लैक, ब्लू और रेड में बाजार में उपलब्ध होती है। इस डिवाइस के साथ में माताओं में 1 साल की वारंटी उपलब्ध कराई है।

5. JBL Go 2 Portable Wireless Speaker

भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA 4

भारत में कई विशेष प्रकार के ब्लूटूथ स्पीकर उपस्थित हैं परंतु सभी स्पीकर में से JBL Go 2 ही होगा। ब्लूटूथ स्पीकर के शीर्ष पर सभी नियंत्रण बटन उपस्थित होते हैं। यदि आप आकर में छोटे और पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर चाहते हैं। तो JBL Go पोर्टेबल वॉयरलैस स्पीकर आपके लिए एक विशेष विकल्प होता है। यह बेहद कम कीमत पर आपको आपके बजट के अनुकूल बाजार में उपलब्ध होता है। डबल डोर होता है जो पानी की छिटो से माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ऑक्स इन पोट को बचाता है। इसमें एक माइक्रोफोन उपस्थित होता है। जो आपकी संगीत सुनने के दौरान कॉल अटेंड करने में मदद करता है।

जेबीएल गो टू पोर्टेबल वॉयरलैस स्पीकर एक विशेष प्रकार का स्पीकर है जिसे हमने अपनी 10 best portable bluetooth speaker in india की लिस्ट में रखा है। इस स्पीकर में संगीत सुनने के दौरान आई कॉल को अटेंड करने के लिए आपको अपनी डिवाइस को डिस्कनेक्ट करने की आवश्यकता नहीं है। आप ऑडियो केबल का इस्तेमाल करके भी संगीत को चला सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप स्विमिंग पूल, समुद्री तट और पानी जैसे स्थानों पर कर सकते हैं। JBL अपने IPX7 डिजाइन के कारण उपयोगकर्ताओं के लिए एक विशेष विष्णु विकल्प है।

इस वॉयरलैस ब्लूटूथ स्पीकर में रिचार्जेबल बैटरी का उपयोग किया गया है। जिसमें केवल 5 घंटे की बैटरी लाइफ होती है। यह ब्लूटूथ स्पीकर आपके अन्य डिवाइस जैसे:- लैपटॉप, फोन और टेबलेट आदि से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से कनेक्ट हो सकता है। स्पीकर आपको संगीत का एक नया रूप प्रदान करता है। स्पीकर का डिजाइन बेहद कॉम्पैक्ट होता है। जिस कारण आप इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जा सकते हैं।

6. Sony Extra Bass SRS-XB10 Portable Wireless Speaker

भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA 5

भारत में सभी अच्छे ब्लूटूथ स्पीकर सोनी के ब्लूटूथ स्पीकर नंबर वन पर है। सोनी के द्वारा डिजाइन किया गया Sony Extra Bass SRS-XB10 Portable Wireless Speaker सर्वश्रेष्ठ ब्लूटूथ स्पीकर है। यदि आप बेहद उच्च साउंड का अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। तो एसआरएक्स एक्सबी 10 अतिरिक्त बास के साथ कर सकते हैं। और उच्च क्वालिटी की ध्वनि का आनंद उठा सकते हैं। यह पानी प्रतिरोध ब्लूटूथ स्पीकर है। इसमे IPX5 रेटिंग होने के कारण ही यह वाटरप्रूफ होता है। इसकी बॉडी रबड़ बेस होती है। इसका टॉप पैनल स्पीकर ग्रील के साथ उपलब्ध कराया जाता है।

Sony Extra Bass SRS-XB10 Portable Wireless Speaker हमारी 10 Best Portable Bluetooth Speaker In India की लिस्ट में है। स्पीकर में 1.8 इंच का ड्राइवर ऊपर की तरफ उपस्थित होता है। बेरिंग विधि को आसान और बहुत अवसर बनाने के लिए सोनी कंपनी के द्वारा एसआरएस एक्सबी 10 जैसा अद्भुत काम किया है। सोनी का अब तक का सबसे पतला ब्लूटूथ स्पीकर सोनी एक्स्ट्रा बास एसआरएस xb10 पोर्टेबल वॉयरलैस स्पीकर है। परंतु यह आकार में किसी प्रकार से भी छोटा नहीं लगता है। यह एक ultra-compact ब्लूटूथ स्पीकर है।

7. Panasonic Portable Wireless Bluetooth Speaker

भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA 6

पैनासोनिक भारत में प्रसिद्ध ग्रैंड में से एक है। पैनासोनिक के द्वारा बनाया गया यह पोर्टेबल वॉयरलैस ब्लूटूथ स्पीकर बजट के अंतर्गत आने वाला स्पीकर है। इसका आकार आयत की तरह होता है। जो एक जाली ग्रिल के साथ आता है। जिस सामग्री का इस्तेमाल इसके शरीर को बनाने में किया जाता है। वह ठोस गुणवत्ता का है। आप इस डिवाइस को विभिन्न सतहों से पकड़ सकते हैं। क्योंकि यह रबराइज्ड फील के साथ आता है। यह बाजार में 4 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होता है जैसे ब्लू कलर, रेड कलर, व्हाइट कलर और ब्लैक कलर। पैनासोनिक स्पीकर एक पोर्टेबल स्पीकर होता है। और यात्रा के अनुकूल है।

पैनासोनिक पोर्टेबल वॉयरलैस ब्लूटूथ स्पीकर को हमने 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKER IN INDIA की लिस्ट में इसलिए रखा है क्योंकि यह वजन में बहुत हल्का होता है। इसका वजन 405 ग्राम होता है। इसे आप आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं। आप इस डिवाइस को 10 मीटर की अधिकतम रेंज के साथ ऑक्स और ब्लूटूथ की सहायता से किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। ब्लूटूथ स्पीकर के शीर्ष पर 6 बटन होते हैं। साथ साथ चार्जिंग के लिए एलईडी संकेतक उपस्थित होता है। यह एक पार्टी स्पीकर नहीं है। एक अच्छे वास के साथ मध्य साउंड का उच्च गुणवत्ता वाला वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर है।

पैनासोनिक के इस वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर के साथ 2,000 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जो एक बार आसानी से चार्ज होने के बाद 8 घंटे तक का प्ले बैकअप प्रदान करती है। स्पीकर के दोनों सिरों पर जो ड्राइवर साथ ही साथ प्रभावी साउंड स्टीरियो आउटपुट उपस्थित होता है। इन स्पीकर्स का इस्तेमाल आप पुल, समुद्र तट और पानी वाले क्षेत्र में कर सकते हैं। साथ ही साथ यह एक डस्ट प्रूफ स्पीकर होता है। यह बाहरी उपयोग के लिए एक अच्छा विकल्प है। यदि आप इस तरह के किसी माध्यम साउंड वाले ब्लूटूथ स्पीकर की खोज में है तो यह आपके लिए एक विशेष विकल्प है।

8. Ultimate Ears Wonderboom Portable Bluetooth Speaker

भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA 7

यूएस आधारित ब्रांड का Ultimate Wonder boom Portable Bluetooth Speaker है। यह कॉम्पैक्ट डिजाइन में निर्माताओं के द्वारा डिजाइन किया गया है। जो कि सर्वश्रेष्ठ वक्ता है। यह स्पीकर वाटरप्रूफ होता है। स्पीकर के द्वारा आप शक्तिशाली साउंड और उस बात का आनंद उठा सकते हैं। क्योंकि यह ब्लूटूथ स्पीकर 40 मिमी ड्राइवरों और निष्क्रिय रेडिएटर्स के साथ उपलब्ध कराया जाता है। आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को मात्र एक बार चार्ज करके 13 घंटों का प्लेबैकप ले सकते हैं। यह पार्टी करने के लिए आपको गुणवत्ता की साउंड प्रदान करता है। आप इन speaker को पुल, समुद्र तट तथा पानी वाले क्षेत्र में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि यह उस स्थान पर थी सभी सुविधाओं के साथ सुरक्षित होते हैं। स्पीकर वाटरप्रूफ IP67 रेटिंग है।

Ulimate Ears Wonderboom Portable Bluetooth Speaker को हमने अपने 10 best portable bluetooth speaker in india की लिस्ट में रखा है क्योंकि यह स्पीकर वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ डस्ट प्रूफ भी है। इस स्पीकर का स्टाइलिश डिजाइन है। साथ ही साथ यह मजबूत बिल्ड है। यह ब्लूटूथ स्पीकर उपयोगकर्ताओं को अपनी तरफ बेहद आकर्षित करता है। यह स्पीकर उच्च ध्वनि, बड़ा आयाम और लंबे बैटरी जीवन के साथ आता है। स्पीकर को बाजार में विभिन्न रंगों में उपलब्ध कराया जाता है। इसका ऊपरी हिस्सा रबराइज्ड होता है। जिसे हम रबराइज्ड टॉप कहते हैं। स्पीकर में ऊपरी हिस्से और बॉटम पैनल के साथ एक बेलनाकार आकृति उपस्थित होती है।

ब्लूटूथ स्पीकर ने कई प्रकार के बटन उपलब्ध होते हैं जैसे एलईडी लाइट के साथ पावर बटन, एलईडी लाइट के नीचे छिपा ब्लूटूथ पेयरिंग बटन और प्ले बैक बटन। इसमें उपस्थित मीडिया प्लेबैक बटन का इस्तेमाल आप दो UE Wonder bloom स्पीकर्स को आपस में कनेक्ट करने के लिए भी कर सकते हैं। सेंटर में आपको तो ओवरसाइज वॉल्यूम बटन मिलते हैं। जो स्पीकर की वॉल्यूम को नियंत्रित करने में सहायता प्रदान करते हैं। साथ ही स्पीकर की बैटरी स्तर को जांच करने की सुविधा प्रदान करते है। एक यूएसबी पोर्ट इसके पीछे स्थित होता है। वाटरप्रूफ होने के कारण इस स्पीकर का उपयोग आप बाहर कर सकते हैं।

9. Sony SRS-XB12 Extra Bass Bluetooth Speaker

भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA 8

Sony SRS-XB12 Extra Bass Bluetooth Speaker एक पोर्टेबल स्पीकर है। साथ ही साथ यह वजन में बेहद हल्का भी होता है। डिवाइस में उच्च श्रेणी का प्रतिरोध उपस्थित जो कि भारत में सुरक्षित और सर्वश्रेष्ठ ब्लूटूथ स्पीकर में से एक है। Sony का यह ब्लूएटूथ speaker एक स्टाइलिश ब्लूटूथ स्पीकर है। जो कुछ साधारण विशेषताओ के साथ उपलब्ध होता है। स्पीकर स्पीकर लाउड पार्टी का आयोजन करने में भी बेहद सहायक है। जो व्यक्ति पार्टी करने का शौकीन है। उसके लिए यह डिवाइस बेस्ट पार्टी पार्टनर बन सकता है। सोनी का यह ब्लूटूथ स्पीकर पोर्टेबल होने के साथ-साथ वाटरप्रूफ भी है,

सोनी एसआरएस ब्लूटूथ स्पीकर वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ रस्ट प्रूफ और डस्ट प्रूफ दोनो है। यही कारण है कि आज हमने इसे 10 बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर इन इंडिया की लिस्ट में आपके लिए रखा है। यह एक वायरलेस ब्लूएटूथ speaker है। जो इसे कही भी ले जाने के लिए सुरक्षित है। यदि आप उच्च गुणवत्ता का संगीत सुनना पसंद करते हैं। तो सोनी का यह स्पीकर आपके लिए उचित विकल्प है। इसमें उपस्थित नियंत्रण बटन के सहायता से आप इसे नियंत्रित करने में सक्षम होते हैं। यदि आप अपनी प्लेलिस्ट एक्सेस करेंगे तो आपको एक सॉन्ग से दूसरे सॉन्ग नेविगेट करना होगा। साथ ही स्पीकर में उपस्थित माइक का इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है।

10. Infinity (JBL) Fuze 100 Wireless Speaker

भारत में 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर TOP 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA 9

JBL का एक ब्रांड है। जो इंफिनिटी है। इस के द्वारा लांच किया गया इंफिनिटी हंड्रेड वायरलेस स्पीकर हर तरह से भारत का सबसे अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर है। यह बजट के अंतर्गत आने वाला ब्लूटूथ स्पीकर है। साथ ही इसका आकार छोटा भी है। जिसे आप किसी भी स्थान पर सुविधा से रख सकते हैं। इंफिनिटी के इस वायरलेस स्पीकर के ऊपरी हिस्से में कंट्रोल कीस को एम्बॉस के साथ डिजाइन किया गया है। जिनके साथ इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान हो जाता है। यदि आपको गूगल सहायक तक पहुंचना है। तो आपको पावर बटन दो बार एक समय मे दबाना होगा। और उसे दबाए रखना होगा। यदि आप वॉल्यूम ऊपर और नीचे कुंजी को एक ही समय में दबाए रखते है। तो दोहोरी तुल्यकालक स्टार्ट हो जाता है।

आधुनिक काल के सबसे अच्छा बास इंफिनिटी के स्पीकर  में अनुभव कर सकते हैं। इसमें उपस्थित असाधारण ऑडियो गुणवत्ता का अनुभव आप संगीत के साथ ले सकते हैं। इसमें उपस्थित गहरी बास और स्पष्ट क्रिस्टलिए ध्वनि का आनंद अपने पसंदीदा प्लेलिस्ट को सुन कर ले सकते हैं। यह स्पीकर सभी धूल, पानी अत्यधिक दुर्घटनाओं से खुद को बचाने में सक्षम होता है। यह एक हल्का मॉडल है। जिसके कारण आप इससे एक स्थान से दूसरे स्थान तक बिना किसी परेशानी के ले जा सकते हैं। आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को यात्रा के दौरान भी कैरी कर सकते हैं। स्पीकर  डुअल कनेक्टिविटी फीचर आपके लिए वरदान है।

यह ब्लूटूथ स्पीकर IPX7 प्रमाणन के साथ आता है। इसलिए आपको स्पीकर पर पानी के रिसाब की कोई चिंता नहीं होती है। स्पीकर में उपस्थित विभिन्न सुविधाओं का आनंद आप उठा सकते हैं। जैसे:- 40 मिमी ड्राइवर के साथ ऑडियो सुविधा, उपकरण विभेदन तथा बास प्रभाव। इसमें उपस्थित एकीकृत माइक्रोफोन कॉल अटेंड करने में आपकी मदद करता है। यदि आप एक प्रभावी संगीत चाहते हैं। तो इसके लिए आप दो इंफिनिटी हंड्रेड फूज़ स्पीकर का मिलान कर सकते हैं। यह स्पीकर आपके घर में हो रही छोटी पार्टियों के लिए बेहद कारगर है।

10 बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर से संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)

Q:-  हमें किस तरह का ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहिए?

Ans:- आपको अपने बजट तथा आवश्यकता के अनुसार ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहिए। यदि आप घरेलू उपयोग के लिए स्पीकर को खरीदना चाहते हैं। तो आप नॉर्मल bluetooth speaker खरीद सकते हैं। परंतु यदि आप बाहरी उपयोग के लिए ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते हैं। तो आपको वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ ब्लूएटूथ स्पीकर को खरीदना चाहिए।

Q:- ब्लूटूथ स्पीकर खरीदते समय किन कारकों का ध्यान रखना चाहिए?

Ans:- ब्लूटूथ स्पीकर खरीदते समय आपको वाटरप्रूफ डस्टप्रूफ और शॉक प्रूफ कारकों को ध्यान में रखना चाहिए।

Q:- ब्लूटूथ स्पीकर में कौन-कौन सी सुविधाएं उपस्थित होनी चाहिए

Ans:- ब्लूटूथ स्पीकर में माइक्रोफोन की सुविधा के साथ-साथ ऑक्सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। ऑक्सफ़ोर्ट की सहायता से आप विभिन्न प्रकार के डिवाइसों को अपने डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

Q:- किस प्रकार का ब्लूटूथ स्पीकर उच्च क्वालिटी का होता है?

Ans:- जिन ब्लूटूथ स्पीकर में निर्माताओं द्वारा अधिक समय की वारंटी दी जाती है। वह उच्च क्वालिटी के ब्लूटूथ स्पीकर होते हैं।

Q:- किस प्रकार के ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने चाहिए?

Ans:- जिन ब्लूटूथ स्पीकर पर आईएसआई मार्क उपस्थित हो। उस प्रकार के ब्लूएटूथ स्पीकर खरीदने चाहिए।

निष्कर्ष:- आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल में 10 BEST PORTABLE BLUETOOTH SPEAKERS IN INDIA की लिस्ट दी है। जिसमे बेस्ट स्पीकर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है। यदि आप पूल पार्टी प्रेमी और संगीत प्रेमी है। तो आप अवश्य ही ऐसे ही पोर्टेबल ब्लूएटूथ स्पीकर की खोज में होंगे। तो आज हमें आपको 10 बेस्ट ब्लुटूट स्पीकर की जानकारी दी है। यदि आपको इन स्पीकर में से कोई भी स्पीकर पसंद आया हो। तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइएगा और हमारे इस आर्टिकल को अपने जरूरतमंद दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिए।

Spread the love

Leave a Comment