घर बैठे हरियाणा बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | New Hariyana Bijli Connection

हरियाणा बिजली कनेक्शन कैसे कराएं:-  हरियाणा सरकार ने अपने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को मजबूत करते हुए और डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए हरियाणा बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को ऑनलाइन स्तर पर शुरू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। जी हाँ अब हरियाणा राज्य में निवास करने वाले है नागरिको को अब अगर अपने घर, ऑफिस, इंडस्ट्रियल एरिया कहि भी अगर बिजली की ज़रूरत है, तो वह घर बैठे Hariyana New Bijli Connection के आवेदन कर सकते है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया के शुरू होने से प्रदेश के नागरिकों के लिए काफ़ी सुविदा होंगी।

क्योकि अभी तक New Hariyana Bijli Connection के लिए प्रदेशवासियों को बिजली विभाग के कार्यालय, जन सेवा केंद्र पर जाना होता था। जहां लोगो का काफ़ी समय, और पैसे बर्बाद हो जाते थे। साथ ही अक्सर देखा जाता है कि बिजली कनेक्शन कराने के लिए लोगो को रिश्वत भी देंनी पड़ जाती है, तब जाकर बिजली कनेक्शन मिल पाता है, लेकिन अब इन बातों को ध्यान के रखते हुए ही हरियाणा सरकार ने इस प्रक्रिया को ऑनलाइन तरीके से शुरू कर दिया है।

लेकिन हरियाणा नागरिको को हरियाणा बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे कराएं? (How To Apply Hariyana New Connection), इसके लिए जरुरी दस्तावेज़ और नए बिजली कनेक्शन को लेने में इतना टाइम लगेगा जैसी महत्वपूर्ण जानकारी नही है। जिस कारण वह इसका लाभ नही उठा पा रहे है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में हरियाणा बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। ताकि आप घर बैठे सफलतपूर्वक इसका लाभ उठा सके। तो आइए जानते है –

हरियाणा बिजली कनेक्शन |  Hariyana Bijli Connection

New Hariyana Bijli Connection

हरियाणा सरकार की योजनाओं के संचालन से बिजली वितरण निगम विभाग की मदद से लगभग राज्य के सभी क्षेत्रों में बिजली का विस्तार हो चुका है। लेकिन अभी राज्य में ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र है जहां पर घरों को बिजली कनेक्शन नही मिल पाया है। जिसका कारण है कि उन्हें बिजली कनेक्शन कैसे कराएं? इसकी उचित जानकारी न होना।

लेकिन अब हरियाणा सरकार ने इसे आसान कर दिया है। क्योकि हरियाणा सरकार ने hariyana Bijli Connection Online तरीके से शुरू करने की सुविधा को शुरू कर दिया है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमे राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करके बिजली कनेक्शन लगवा सकता है।  जिसके बारे में नींचे हमने विस्तार से बताया है –

हरियाणा बिजली कनेक्शन कराने के लिए जरूरी दस्तावेज़ |  New Hariyana Bijli Connection Documented

अगर आप हरियाणा सरकार की ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बिजली कनेक्शन कराना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होना अनिवार्य है –

  • बिजली कनेक्शन आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

हरियाणा बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कराने के लाभ |  New Hariyana Bijli Connection Benefit

अगर आप ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करते है तो इससे आपको क्या – क्या फायदे होंगे उनके बारे में आप यहां जान सकते है –

  • बिजली कनेक्शन के लिए आपको यहां वहां भटना नही पड़ेगा।
  • पैसे और समय दोनों की बचत होगी।
  • रिश्वत जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा।
  • समय पर बिजली कनेक्शन मिल सकेगा।

हरियाणा बिजली कनेक्शन कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कराएं? |  New Hariyana Bijli Connection Apply

हरियाणा राज्य सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र में बिजली पहुचं सके इसके लिए बिजली वितरण निगम विभाग की दो कंपनी दक्षिण हरियाणा निगम वितरण और दूसरी उत्तर हरियाणा वितरण निगम को सेलेक्ट किया है। यह दोनों बिजली कंपनी क्षेत्रो में बिजली वितरण का कार्य रही है।

अगर आपके घर, ऑफिस में बिजली कनेक्शन नही है तो आप आसानी से बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आप आवेदन कर सकते हैं, बता दे कि  इन दोनों बिजली कंपनी की वेबसाइट एक ही है जहां आवेदन करके नया बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। नए बिजली कनेक्शन को लेने के लिए आप नींचे दी गयी स्टेप को फ़ॉलो कर सकते है –

  • हरियाणा बिजली कनेक्शन कराने के लिए सबसे पहले आपको बिजली विभाग की वेबसाइट पर जाना है। आप चाहे तो इस http://www.uhbvn.org.in/web/portal/home लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट बिजली विभाग की वेबसाइट पर जा सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के होमपेज पर आ जाएंगे।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको बिजली सेवाओ की सूची आ जाएंगी।
  • अब यहां पर आपको Apply for New Bijli Connection के दिए गए विकल्प पर क्लिक करना है।

New Hariyana Bijli Connection

  • अब आपके सामने बिजली कनेक्शन फॉर्म मिलेगा जिसमें पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर देना है।

New Hariyana Bijli Connection Apply

  • अब आपको बिजली कनेक्शन के लिए कुछ भुगतान करना होगा।
  • आपको सिंपल यूपीआई का इस्तेमाल भुगतान कर देना है।
    अब आपका बिजली कनेक्शन हो जाएगा।

हरियाणा बिजली कनेक्शन कराने में कितना टाइम लगेगा?

हरियाणा बिजली कनेक्शन के लिए ऊपर दी गयी स्टेप को फोलो करने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आपके बताये गए अड्रेस पर घर ऑफिस में 30 दिन और किसी इंडस्ट्रियल एरिया में 90 दिन के अंदर बिजली कनेक्शन लगा दिया जाएगा।

निष्कर्ष 

हरियाणा  सरकार के द्वारा शुरू की गई बिजली कनेक्शन कराने की ऑनलाइन प्रक्रिया राज्य के नागरिको काफी उपयोगी योजना है जिसका लाभ सीधे राज्य के नागरिक घर बैठे उठा सकेंगे। बाकी घर बैठे हरियाणा बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | New Hariyana Bijli Connection  इसके बारे में हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी दे चुके हैं।

Spread the love

Comments (7)

    • जिसके नाम प्रॉपर्टी है उसी के नाम पर कनेक्शन मिलेगा । इसके साथ ही आप नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के द्वारा भी अपने नाम पर कनेक्शन ले सकते हैं ।

      Reply
  1. M Delhi se hu mene agwanpur faridabad m plot kharida h.us time us jagah ko agwanpur or ab nikhil vihar kahte h.address 1 jess na hone per meter nhi lg rha h.plz advice de.sbhi Kagan or paise diye 3 mahine se jyada ho gye .puchhne per bolte h jb computer per aapki SPA khulegitb meter milega.

    Reply
  2. Ek mahine se upar ho gaye ham sab pareshan hai abhi tak bijli ka meter nahi laga hai uhbvn me padta hai chakar laga laga ke pareshan hai

    Reply
  3. सर, मैं आपसे यह जानना चाहता हु कि यदि फरीदाबाद जैसे क्षेत्र में कोई कॉलोनी की बसावट होती है तो क्या वहां बिजली विभाग बिजली की सुविधा प्रदान नही करती। हमने कई बार ऑनलाइन अप्लाई भी किया लेकिन मीटर कैंसल कर दिया जाता है। जिसकी वजह से हम वहां शिफ्ट भी नही हो पा रहे।
    मुझे आशा है की आप इस से संबंधित जानकारी मुझ तक पहुंचाएंगे।
    धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment