बिजली मीटर में यूनिट चेक कैसे करें?

बिजली का उपयोग हम सभी दैनिक जीवन में करते हैं। प्राचीनकाल में लोगों के द्वारा बिजली का उपयोग आज के आधुनिक समय की तुलना में बहुत कम किया जाता था। परंतु आज के समय में हर कार्य बिजली की सहायता से किया जाता है। यही कारण है कि बिजली का उत्पादन अधिक से अधिक किया जा रहा है। साथ ही साथ इसके कारण हमारा देश विकासशील भी होता जा रहा है। यदि आपको बिजली से संबंधित अधिक जानकारी नहीं है। तथा आप अपने घर पर लगे बिजली के मीटर में यूनिट चैक नहीं कर पाते हैं। तो आपको परेशान होनी की आवश्यकता नहीं है। हम इस लेख में How to check unit in electronic meter? के बारे में जानकारी देंगे।

आज के दौर में सभी लोग develop हो चुके हैं। कि बिजली को अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक सप्लाई करने की बात की जा रही है। आप देखेंगे जिस क्षेत्र में लगातार बिजली का प्रवाह होता है। वह क्षेत्र अधिक विकासशील होता है। यही कारण है कि बिजली को हमारे जीवन का अहम हिस्सा मन जाता है। तथा हमें उससे संबंधित सभी जानकारी को रखना आवश्यक है। यदि आप बिजली मीटर में यूनिट का पता नहीं लगा पाते हैं। तो हमारे द्वारा इस लेख में How to check unit in electronic meter? से संबंधित संपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक समझाएं गया है। आपको यूनिट check करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

बिजली मीटर क्या होता है? (What is an Electronic meter?)

हर किसी के घर पर एक बिजली meter लगा होता है। यह मीटर इसलिए लगाया जाता है। क्योंकि जब सरकार के द्वारा आपके घर में बिजली को supply किया जाता है। तो आपसे charges लिए जाते हैं। और वह charge इस मीटर के आधार पर वसूले जाते हैं। क्योंकि इस electronic meter  के अंदर आपके द्वारा इस्तेमाल की गई विद्युत मीटर रीडिंग प्रदर्शित होती है। आपने जितनी भी बिजली इस्तेमाल की होगी। आप उतनी रीडिंग अपने बिजली मीटर पर देख पायेंगे। तथा आपको उतना ही बिजली का bill देना होगा।

बिजली मीटर में यूनिट चेक कैसे करें

बिजली मीटर पर electric reading को देखकर पता लगाया जा सकता है। कि आपने कितने रुपए की बिजली की खपत की है? यही कारण है कि प्रत्येक व्यक्ति के घर पर एक electronic meter लगाया गया है। तथा प्रत्येक गांव और कस्बों में भी बिजली का मीटर लगाया जा रहा है। ताकि हमारे देश में उपस्थित सभी घरों, गांव और कस्बों में बिजली supply की जा सके। और उनसे charge प्राप्त किया जा सकें। बिजली मीटर लगाने का एक और लाभ होता है। इसकी सहायता से लोगों के द्वारा बिजली चोरी से बचा जा सकता है। आपको electronic meterके कुछ प्रकार देखने को मिलते हैं।जिनके बारे में हमारे द्वारा नीचे बताया गया है-

  • इलेक्ट्रोमैकेनिकल इलेक्ट्रिक मीटर (Electromechanical electric meter)
  • इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक मीटर (Electronic digital electronic meter)
  • स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर (Smart electric meter)

1. इलेक्ट्रोमैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक मीटर (What is an electromechanical electronic meter?):-

Electronic meter का इस्तेमाल अधिकतर ग्रामीणों में देखा जाता है। यह मीटर गैर-चुंबकीय धातु का इस्तेमाल करने से घूमती रहती है। प्राचीन समय की बात की जाए तो इस प्रणाली का प्रयोग शहरों में किया जाता था। परंतु जैसे-जैसे तरक्की की गई मीटर का update version शहरों में इस्तेमाल किया जाने लगा। और यह तकनीक केवल ग्रामीण क्षेत्र तक ही सीमित रह गई है।

इस प्रणाली के अंतर्गत आपकी रीडिंग डिजिट के तौर पर प्रदर्शित की जाती है। जिसकी सहायता से आप अपने बिजली बिल को जमा करने में सक्षम होते हैं। electromechanical electronic meter में रीडिंग देखना बहुत आसान है। इसका उपयोग करके लोग आसानी से अपने bill का पता लगा सकते हैं।

2. इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल इलेक्ट्रिक मीटर? (Electronic digital electric meter?)

अब आपके मन में यह सवाल अवश्य आया होगा। कि ग्रामीण क्षेत्रों में जब इलेक्ट्रॉमैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक मीटर पर इस्तेमाल किया जाने लगा है। तो शहरी क्षेत्रों में कौन से मीटर का इस्तेमाल किया जाता होगा? तो हम आपको बता दें। की शहरों में अब electronic digital electric meter का इस्तेमाल किया जाने लगा है। इसमें रीडिंग को प्रदर्शित करने वाली डिस्पले स्क्रीन दी होती है। इस स्क्रीन पर ग्रीन लाइट जलती हुई दिखाई देती है। स्क्रीन के अंतर्गत आपको kilowatt, unit, time, date आदि दिखाई देते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल इलेक्ट्रिक मीटर पर आपको एक push button दिखाई देता है। जब कोई भी बिजली कर्मचारी बिल प्राप्ति के लिए आपके घर आता है। तो वह इस बटन को ही दबाकर आपके बिजली बिल की reading को प्राप्त करता है। हालांकि अब आने वाले समय में इस मीटर को भी upadate किया जा रहा है। यह मीटर आपको शहरों और कस्बों दोनों में दिखाई देते हैं। इन meter का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है।

3. स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर? (Smart electric meter?)

बड़ी बड़ी सिटी में आज के आधुनिक दौर में electronic digital meter के स्थान पर smart electric meter का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मीटर के अंदर एक chip उपस्थित होती है। जो आपकी संपूर्ण बिजली को संचालित करती है। यदि किसी का ग्राहक के द्वारा 3 महीने से ज्यादा बिजली का बिल नहीं दिया गया है। तो उसके Id number को बिजली उपकेंद्र से disconnect कर दिया जाता है। इस तरह यदि आप 3 महीने तक बिल नहीं जमा करेंगे। तो आपकी बिजली cut जाएगी। अर्थात आपके घर में बिजली का संचालन नहीं होगा।

Smart electric meter का इस्तेमाल बिजली चोरी ना हो इसलिए किया जा रहा है। क्योंकि बहुत से क्षेत्रों में बिजली चोरी के case बढ़ चुके हैं। तथा बिजली चोरी बहुत ही आसानी से की जा रही थी। यही कारण है कि इस Smart electric meter का आना बहुत आवश्यक है। यह स्मार्ट लैक्ट्रिक्स मीटर बिजली चोरी के कार्य को बहुत ही कम कर सकता है। साथ ही साथ इसके माध्यम से सभी कार्य बहुत ही आसानी से हो जाते हैं।

बिजली मीटर में कुछ जरूरी संकेत (Some important things are indicated in the electronic meter?):-

Electric meter की बात की जाए तो यह दो प्रकार के होते हैं। पहला- घरेलू electric mwter तथा दूसरा- Commercial meter होता है। यदि घरेलू मीटर के बारे में बताया जाए। तो यह घरों और मकान में लगे होते हैं। वही दूसरी तरफ Commercial meter का इस्तेमाल दुकानों, Showroom और फैक्ट्री आदि में किया जाता है। परंतु इन दोनों मीटर का कार्य एक ही होता है। और यह दोनों meter एक ही संकेत करते हैं। अर्थात हम कह सकते हैं की electric meter तथा commercial meter दोनों एक समान होते हैं। meter में कौन-कौन से जरूरी संकेत दिखाई देते हैं। यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में बताया गया है। जो कि निम्न प्रकार है-

  • A – उपभोक्ता द्वारा जितनी बिजली की खपत की जाएगी वह इस संकेत के माध्यम से प्रदर्शित की जाती है।
  • 100 watt – यदि कोई व्यक्ति जानना चाहता है, कि एक यूनिट की खपत कितनी होती है? तो उसे दिए गए इस संकेत के माध्यम से मीटर में दर्शाया जाता है।
  • V – घरों में जो बोलते सप्लाई की जाती है। उसको इस संकेत के माध्यम से मीटर में दर्शाया जाता है।
  • KVA – संकेत के माध्यम से मीटर में अपेरेंट पावर एनर्जी को प्रदर्शित किया जाता है।
  • Kwh – यदि आप किसी भी बिजली मीटर में इस प्रकार का कोई भी संकेत देखते हैं। तो इसे ही बिजली मीटर में मुख्य unit के तौर पर माना जाता है। क्योंकि इसी के माध्यम से बिजली का बिल generate होता है।
  • PF – इस संकेत का कार्य रियल पावर और प्रिंट पावर को अनुपातिक तौर पर दर्शाने का कार्य होता है।

मीटर रीडिंग कैसे चेक करें? (How to check meter reading?)

यदि आपको meter reading चेक करना नहीं आता है। तथा महीना खत्म होने पर जब बिजली कर्मचारी द्वारा की जाने वाली reading की गणना करने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो इसके लिए आपको बिजली मीटर में reading को check करना आना चाहिए। यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा नीचे आपको How to check meter reading? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-

  • सर्वप्रथम आपको अपने electric meter को अच्छे से देखना चाहिए। कि किस स्थान पर कौन सी चीज उपस्थित है? साथ ही यदि आप मीटर के दाहिने साइड में देखेंगे। तो आपको एक black color का button दिखाई देगा। जिसे हम push button कहते हैं।
  • यदि आप meter reading को check करना चाहते हैं। तो इस push button को आपको 2 सेकंड से ज्यादा समय तक दबाना होगा। जब तक आपको display पर कोई भी data प्रदर्शित ना होने लगे।
  • अलग-अलग जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको इस button को बार-बार दबाना होगा। जब आप इस button को बार बार दबाएंगे। तो यह आपको कई भागों में अलग-अलग जानकारी display पर प्रदर्शित करेगा।
  • जैसे:-  जब आप इस button को सर्वप्रथम press करेंगे। तो यह आपको display पर Date प्रदशित करेगा।
  • इसके तत्पश्चात जब आप इस push button को press करेंगे। तो आपके सामने kilowatt की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।
  • पुनः button को दबाने पर आपके सामने KWh कि पिछले महीने की reading display पर आ जाएगी। आप इस reading को note करने में सक्षम हो सकते हैं।
  • यदि आप इसके बाद इस buttom को दबाते हैं। तो आपको यह display पर वर्तमान की KWh unit प्रदर्शित करेगा। आप इस unit को भी note कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप ऊपर दिए गए सभी steps को follow करके अपने मीटर में 1 महीने की reading को check करने में सक्षम हो सकते हैं।

बिजली मीटर से यूनिट जानने के बाद बिजली बिल कैसे जानें? (How to know the electric bill after knowing the electric reading?)

जैसा कि आप जानते हैं, कि ऊपर हमारे द्वारा 1 महीने के reading कैसे निकाली जाती है? इससे संबंधित जानकारी के बारे में आपको बताया गया है। परंतु इस माध्यम से आप unit निकालना ही सीख पाएंगे। अब आपके मन में यह सवाल का अवश्य आया होगा। कि आप unit के माध्यम से bill कैसे निकाल सकते हैं? हमारे द्वारा आज आपको यूनिटों के माध्यम से bill निकालने के तरीके की जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी निम्न प्रकार है-

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपके घर में लगे electric meter का वजन 1 kilowatt है। जिसकी unit निर्धारित की गई है। इस meter पर एक unit के ₹8 होते हैं। यदि ऐसे में आप 1 घंटे में एक यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तो आपको 1 घंटे के ₹8 चुकाने होते हैं। अर्थात पूरे दिन तथा पूरे महीने का विवरण हमारे द्वारा नीचे दिया गया है। जो कि निम्न प्रकार है-

  • 1 unit = 1 KWh (1000w)
  • 1 दिन में इस्तेमाल की गई KWh = 1000W×24 hours = 24000W
  • अर्थात 1 महीने में इस्तेमाल की गई KWh = 24000×30 days = 720000 watt
  • बिजली यूनिट में बदलने पर = 720000/1000

                                  = 720 unit/महीना

  • तथा प्रति यूनिट ₹8 के बराबर है। इस बात की जानकारी आपको ऊपर दे दी गई है। तो 720×8 = 5760₹
  • इस प्रकार आपके महीने का bill ₹5760 होता है। इसके साथ ही साथ आपके area के meter का भी अलग charge होता है। जिसे इसके साथ ही जोड़ दिया जाता है।

ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल कैसे जाने? (How to know the electric bill online?)

यह बात तो आप सबको पता है। कि हमारे देश में आजकल डिजिटलीकरण का बहुत ही उपयोग किया जाने लगा है। हमारे सारे कार्य internet के द्वारा होने लगे हैं। ऐसे में आप अपनी सारी सुविधाओं को mobile के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं। जोकि घर बैठे बहुत ही आसान तरीके से हो जाता है। हम आपको बताएंगे कि How to know the electric bill online? यदि आपको इससे संबंधित कोई भी जानकारी नहीं है। तो हमारे बारे में नीचे point के माध्यम से आपको इसकी संपूर्ण जानकारी के बारे में बताया गया है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-

  • हम आपको नीचे उत्तर प्रदेश राज्य के बिजली बिल की संपूर्ण जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसी प्रकार आप अपने राज्य का online बिजली बिल check कर सकते हैं।
  • उत्तर प्रदेश राज्य का electric bill  जानने हेतु आपको उत्तर प्रदेश के uttar pradesh power corporation limited यानी UPPCL की Official website पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप इसकी official website पर जाएंगे। आपके सामने screen पर एक interface खुल जाएगा। इसमें आपसे आपके बिजली मीटर के Id number की 12 digits की जानकारी को मांगा जाएगा।
  • जैसे जैसे आप 12 digit की Id number को भली-भांति fill कर देगे। तो नीचे की side कुछ captcha code दिया होगा। जिसे आपको box में भरकर submit करना होगा।
  • जैसे ही आप submit button पर click करेंगे। आपके सामने आपके घर के बिजली मीटर के विद्युत बिल by name open होकर आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • यदि आप electric bill की recepit देखना चाहते है। तो आपको दाई तरफ दिए गए review के option पर click करना होगा। जैसे ही आप उस option पर click करेंगे। इसके बाद ही आपकी screen पर बिजली बिल की रसीद open हो जाएगी।

बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)

Q:-1. बिजली मीटर क्या होता है?

Ans:-1. बिजली मीटर के माध्यम से प्रत्येक घर में बिजली की supply होती है। यह गांव, कस्बा तथा शहर में बिजली विभाग के द्वारा लगाए जाते हैं। साथ ही लोगों से बिजली supply के charges भी वसूले जाते है।

Q:-2. ग्रामीण क्षेत्र में कौन से बिजली मीटर का उपयोग किया जाता है?

Ans:-2. प्राचीन समय में electro-mechanical electronic meter शहरों में प्रयोग में लाये जाते है। परंतु आज के समय में यह ग्रामीण क्षेत्र में इस्तेमाल किये जाते है।

Q:-3. शहरी क्षेत्र में कौन से बिजली मीटर प्रयोग किए जा रहे हैं?

Ans:-3. शहरी क्षेत्र एवं कस्बे में इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल इलेक्ट्रिक मीटर का प्रयोग किया जा रहा है। परंतु धीरे-धीरे इनको भी बिजली विभाग द्वारा update किया जाने लगा है।

Q:-4. शहरी क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले updated बिजली मीटर कौन से हैं?

Ans:-4. शहरी क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले updated बिजली मीटर  Smart electric meter है। जिनको अब बड़ी सिटी से लेकर छोटी सिटी तक लगाये जाने का कार्य चल रहा है।

Q:-5. Updated बिजली मीटर क्यों लगाया जा रहे हैं?

Ans:-5. अपडेटेड बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों के द्वारा बिजली की चोरी पर रोक लगाया जा सके। तथा कार्य को आसान बनाया जा सके।

Q:-6. बिजली रीडिंग को कैसे चेक करें?

Ans:-6. बिजली रीडिंग को चेक करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर हमारे इस लेख में दी गई है। जिसको अपनाकर आप आसानी से अपने बिजली बिल का पता लगा सकते है।

निष्कर्ष (Conclusion):-

आज हमारे द्वारा इस लेख में आप को How to check unit in electronic meter? से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। बिजली हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाती है। हमें बिजली से संबंधित सभी जानकारी का पता होना आवश्यक है। यही कारण है, कि हमारे द्वारा इस लेख को जारी किया गया है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के लिए फायदेमंद साबित होगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताइए। साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले।

Spread the love

Leave a Comment