घर बैठे ऑनलाइन चंडीगढ़ बिजली कनेक्शन कैसे कराएँ?

चंडीगढ़ बिजली कनेक्शन कैसे कराएं? :- आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के सबसे प्रसिद्ध और विकसित राज्य चंडीगढ़ में नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने वाले हैं। चंडीगढ़ की राज्य सरकार ने नया बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।

अब चंडीगढ़ राज्य के नागरिकों को नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वह नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए अपने घर से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप चंडीगढ़ राज्य के निवासी हैं और आप नया बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं लेकिन आपको सही जानकारी नहीं है। तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से चंडीगढ़ नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

चंडीगढ़ बिजली कनेक्शन ऑनलाइन | Chandigarh Electricity Connection Online

Chandigarh Electricity Connection Online

अभी तक चंडीगढ़ राज्य के लोगों को अपने घरों में नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए बार-बार चंडीगढ़ राज्य के बिजली कार्यालय में जाना पड़ता था, जिसकी वजह से चंडीगढ़ राज्य के लोगो के काफी समय बर्बाद होता है और उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था।

चंडीगढ़ राज्य की राज्य सरकार ने अपने राज्य के लोगों की इस असुविधा को दूर करने के लिए सभी बिजली कंपनियों के साथ मिलकर नया बिजली कनेक्शन लगवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है जिससे राज्य के लोग आसानी से नया बिजली कनेक्शन प्राप्त कर पाए। जिससे उनके समय की बर्बादी भी नहीं होगी।

चंडीगढ़ बिजली कनेक्शन के लिए दस्तावेज | Documents for Chandigarh electricity connection

चंडीगढ़ राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक अपने घरों में नया बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज अवश्य होनी चाहिए आपकी सुविधा के लिए हम उनकी जानकारी नीचे दे रहे हैं।

  • चंडीगढ़ नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होगी
  • ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • साथ ही आवेदक को अपने कुछ पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • इसके अलावा आवेदक को अपने मोबाइल नंबर की भी जरूरत पड़ेगी।
  • यह प्रक्रिया ऑनलाइन है इसलिए आपको 4G हाई स्पीड इंटरनेट और स्मार्टफोन फोन या लैपटॉप होना जरूरी है।

चंडीगढ़ ऑनलाइन बिजली कनेक्शन कराने के लाभ | Benefits of providing Chandigarh online electricity connection

  • अब राज्य के नागरिक अपने घर बैठे बैठे नया बिजली कनेक्शन प्राप्त कर पाएंगे।
  • इससे राज्य के नागरिको के समय के साथ साथ पैसे की भी काफी बचत होगी ।
  • राज्य के नागरिकों को नया कनेक्शन लगवाने के लिए अब कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • इस प्रक्रिया में आप कुछ ही समय अपने घर से ही नया कनेक्शनके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही राज्य में होने वाली बिजली की चोरी और बिजली की होने वाली कालाबाजारी को रोकने में काफी मदद मिलेगी।

चंडीगढ़ बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? | How to apply for Chandigarh electricity connection online

राज्य के जो भी इक्षुक नागरिक अपने घर अथवा अन्य स्थानों पर बिजली कनेक्शन लगवाना चाहते हैं। तो वह दो तरीको से अपने घरो में नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिनकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने घर और दफ्तर आदि स्थानों पर नया बिजली कनेक्शन लगवा सकेंगे।

ऑफिशियल वेबसाइट से बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

चंडीगढ़ बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से डायरेक्ट नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करें।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको चंडीगढ़ राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चंडीगढ़ बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर सीधा विजिट कर सकते हैं
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने चंडीगढ़ राज्य के बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपके लिए एक नया बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई का लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करे।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।, इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे कुछ जरूरी जानकारी fill करनी होगी।
  • और फिर सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • इस प्रकार अब आपका आवेदन चंडीगढ़ नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए हो चुका है।

जन सुविधा केंद्र से बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आपको स्वयं नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी समस्या या दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तो आप किसी निजी जन सुविधा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। जन सुविधा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने किसी नजदीकी जन सुविधा केंद्र (SCS) पर जाना होगा।
  • जन सुविधा केंद्र पर जाकर आपको चंडीगढ़ बिजली कनेक्शन लगवाने का आवेदन पत्र प्राप्त करना है।
  • इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर कर तथा सभी जरूरी दस्तावेज लगाने होंगे
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर उसके साथ सभी दस्तावेज लगाने के बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को जन सुविधा केंद्र में जमा वापस करना होगा।
  • इस तरह आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मणिपुर बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए कितना भुगतान करना होगा?

चंडीगढ़ राज्य में नया बिजली कनेक्शन लगवाने वाले उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में अधिक भुगतान करना होगा।

बिजली कनेक्शन कितने दिन में प्राप्त होगा?

नया कनेक्शन लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के 1 से 2 सप्ताह के अंदर आपके घर में या ऑफिस में नया बिजली कनेक्शन लगा दिया जाएगा।

निष्कर्ष

चंडीगढ़ की राज्य सरकार ने अपने राज में डिजिटलकरण को बढ़ावा देने के लिए इस प्रक्रिया के ऑनलाइन किया है जिससे राज्य के लोग आसानी से बिजली कनेक्शन प्राप्त कर ही पाएंगे।

इसके साथ ही राज्य सरकार को बिजली की होने वाली जोड़ी और कालाबाजारी रोकने में भी मदद मिलेगी जो राज्य के हित के लिए एक अच्छा कदम है।

Spread the love

Leave a Comment